राहुल यादव को मिला बलिया केशरी का खिताब
वर्तमान केशरी को हराकर जीता ख़िताब।
अन्जनी राय/बलिया
वर्तमान बलिया केशरी अंचल सिंह को हराकर राहुल यादव ने 2016 के बलिया केशरी का ख़िताब जीत लिया । ऐतिहासिक ददरी मेला के भारतेंदु कला मंच पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला यह दंगल अंतर्राष्ट्रीय नियमो और स्टेडियम के कुश्ती के प्रशिक्षकों के निर्णायक मंडल के नेतृत्व में खेला जाता है । इस दंगल की शुरुआत बैरिया के विधायक जयप्रकाश अंचल ने बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद फीता काट कर किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि जयप्रकाश अंचल और विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चितबड़ागांव के अध्यक्ष प्रतिनिधि आदित्य नारायण उर्फ़ कनकन जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कुश्ती की शुरुआत करायी । पहली कुश्ती विनोद (खटंगी)और अभय (मुंडेरा) के बीच में हुई जिसमें विनोद ने अभय को चित कर के कुश्ती जीती । इस दंगल में कुल 17 जोड़ी पहलवानों ने दांवपेंच आजमाये । नाक आउट राउंड में विनोद ,अंचल , संजय, विश्वजीत , सर्वेश ,राम विलास , अभिषेक ,चंद्रभान , अजीत , उपेंद्र , राकेश, कुंजविहारी ,प्रद्युम्न , अभय सिंह ,चन्दन यादव ,और राहुल यादव ने विजय प्राप्त कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया । क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंचल सिंह सर्वेश अभिषेक अजीत उपेंद्र कुंजविहारी और राहुल ने विजय प्राप्त कर सेमी फाइनल में जगह बनाई । सेमी फाइनल में वर्तमान केशरी अंचल सिंह ने सर्वेश को हराकर इस साल भी ख़िताब जितने के अपने इरादे को जाहिर किया । दूसरे सेमीफाइनल में राहुल यादव को बिना लड़े ही अजीत ने वाक ओवर देकर अपनी हार स्वीकार कर ली । फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक दौर में पहुँच चूका था जहाँ वर्तमान चैंपियन अपने ख़िताब को बरकरार रखने के लिये मैदान में डटा था तो पूर्व चैंपियन राहुल ख़िताब जितने के लिये पूरी तरह से अपना दमखम लगाने को तैयार थे । रोमांचक मुकाबले में अंततः राहुल यादव ने अंचल सिंह को हराकर 2016 का बलिया केशरी का ख़िताब हथियाने में कामयाब हो गये । हज़ारो दर्शकों ने सभी पहलवानों का खूब उत्साह वर्द्धन किया । मुख्य अतिथि बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने विजेता पहलवान राहुल यादव को बलिया केशरी का शील्ड देने के बाद साफा बांधकर सम्मानित किया । विशिष्ट अतिथि आदित्य नारायण उर्फ़ कनकन जी ने उप विजेता अंचल सिंह को शील्ड देने के बाद साफा बांधकर सम्मानित किया ।