सरकार के दमंनचक्रिय निति का पत्रकारो ने किया विरोध…
साथियों को संबोधित करते हैदर नकवी |
समीर मिश्रा
कानपुर नगर । सरकार के द्वारा एक प्रतिष्ठि न्यूज़ चैनल को प्रतिबंधित क़िए जाने के विरोध में शनिवार को कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकारो की आपात बैठक बुलाकर सरकार के इस कृत्य की घोर निंदा की गयी और इस दमनकारी निति के विरोध में सभी पत्रकार विरोध स्वरूप् सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया गया।
आपको बताते चले सरकार द्वारा NDTV न्यूज़ चैनल का आगामी 9 नवम्बर को रात्रि 12 बजे से 10 नवम्बर रात्रि 12 बजे… चौबिस घंटे तक होने वाले प्रसारण पर एक दिवसीय प्रतिबंध लगाये जाने के विरोध में आज कानपुर प्रेसक्लब द्वारा पत्रकारो की आपात बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रेसक्लब अध्यक्ष श्री सरस बाजपेई ने की उन्होंने बताया की इसी क्रम में आगामी 9 तारीख को सभी पत्रकारो द्वारा मुख पर काली पट्टी बांधकर एक घंटे का सांकेतिक धरना दिया जायेगा ।
इस अवसर पर कानपुर प्रेसक्लब के पत्रकारों मे उपाध्यक्ष हैदर नक्वी ,मंत्री सुनील साहू , इरफ़ान चच्चा सुभाषिनी अली, ,कार्य. सचिव अख़लाक़ अहमद खान ,डॉ.हर नारायण मिश्र, गौरी शकर भट्ट ,कुशाग्र पाण्डेय ,अंकित शुक्ल,अरुण अग्रवाल ,रतीश त्रिवेदी ,जफ़र इरशाद ,रंजय सिंह , चन्दन जायसवाल ,कमल शंकर मिश्र ,रमन गुप्ता, इब्ने हसन जैदी ,स्याम तिवारी ,दीप त्रिवेदी, राजीव सिंह ,राहुल बाजपेई,सुयश बाजपेई,अजय गुप्ता ,सुनील गुप्ता, विकाश दीक्षित ,आलम सिद्दीकी, निखिल चौहान,अमन तिवारी ,रविश वर्मा ,सुभम उपाध्याय,मोहम्मद उजैर ,मो.शाहनवाज,आरुष सोनकर ,शशांक शुक्ल ,दीपक कुमार , अरविन्द कुमार ,राजन साहू,शैलू गुप्ता, हिमांशू तिवारी , शिशुपाल/राजू भैया ,नितिन गुप्ता ,मनोज यादव ,पंकज त्रिवेदी ,अंकित पाण्डेय,अजय पत्रकार, मोहित वर्मा ,केके साहू, राजीव शुक्ल ,तरुण अग्निहोत्री आदि सैकडो की संख्या में पत्रकार शामिल हुए।।