गुरु भगवान् से भी बड़ा होता है – उमा शंकर सिंह
इस मौके पर मुख्य अतिथि कहा कि गुरुजनों का सम्मान करना मेरी भी इच्छा थी गुरु भगवान से भी बड़ा होता है गुरु के बताए रास्ते पर बच्चे शिक्षा लेकर देश का नाम ऊंचा करते हैं और पढ़ाई कर के जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक इंजीनियर डॉक्टर वैज्ञानिक विधायक जैसा नाम रोशन करे। विद्यालय का दक्षिणी गेट के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपया देने की घोषणा किये और उन्हें विश्वास दिलाया कि मौके मौके पर विद्यालय का मदद करते रहेंगे वक्ताओं में प्रधानाचार्य रामायण सिंह ने कहा कि आज जहा अवकाश प्राप्त शिक्षकों का जो सम्मान कर रहा हूं सबसे बड़ी खुशी का दिन है इन्हीं गुरुओं के बल पर आज मैं इस विद्यालय का प्रधानाचार्य बना हूं विद्यालय के प्रबंधक श्याम कुमार गुप्ता ने कहा कि इस विद्यालय के लिए बच्चों के लिए जो भी करना होगा मैं तन मन धन लगाकर करूंगा वक्ताओं के पी सिंह मुज्तबा हुसैन सुरेंद्र सिंह राजकुमार राम शंभू सिंह इस मौके पर ओम शंकर गुप्ता अजीत गुप्ता घनश्याम सिंह राधेश्याम गुप्ता पं हरि शंकर तिवारी दयाशंकर पांडे अशोक सिंह असद अली विनय गुप्ता जनेश्वर उपाध्याय राजाराम दुबे शिवानंद तिवारी नजमुल हसन पंडित हरिशंकर तिवारी अध्यापक कर्मचारी मौजूद रहे हैं