आयकर विभाग का छापा,26 लाख बरामद जांच शुरू
अखिलेश सैनी बलिया।
आर्य समाज रोड स्थित एक पेंट की दुकान पर आयकर विभाग ने मंगलवार को छापा मारा। इस दौरान टीम को सौ एवं दो हजार के लगभग 26 लाख रुपये दुकान में मिला। इसकी जानकारी होते ही नगर क्षेत्र के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। विगत् दिनों किसी मूखबीर ने एसपी को यह जानकारी दी थी कि उक्त दुकान पर लगभग 26 लाख रुपये रखे गये है। सोमवार की देर शाम सीओ सिटी, कोतवाल एवं चौकी प्रभारी ओक्डेनगंज मौके पर पहुंचे और दुकानदार से पूछताछ किया। सही जानकारी सामने आते ही सीओ सिटी ने इसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को दी। मंगलवार को आयकर विभाग के अधिकारी जुबेर अहमद सिद्दकी पूरी टीम के साथ पेंट की दुकान पर पहुंचे और खाता-बही के साथ ही अन्य अभिलेखों की जांच पड़ताल की। दुकानदार ने विभाग को बताया कि उक्त पैसा 13 से लेकर 28 नवम्बर तक की बिक्री से प्राप्त हुआ है। लगभग10 लाख रुपये की पॉलिसी तोड़वाकर वह पैसा अपने पास रखे थे। दुकानदार ने अपने घर में शादी की भी बात कही। आयकर विभाग जांच पड़ताल कर इसकी जानकारी आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर वाराणसी को देने में जुटा हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि पैसे की पूरी जांच पड़ताल करके उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके बाद ही कोई कार्यवाही की जायेगी।