भोपाल एनकाउंटर पर उठाया दिग्विजय सिंह ने सवाल- कहा हमेशा मुस्लमान जेल तोड़ कर क्यों भागते है
नई दिल्ली. भोपाल एनकाउंटर के बाद देश में सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एनकाउंटर के लिए जहाँ मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई दी वहीँ विपक्षी दलों ने इस पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. फर्जी एनकाउंटर की बहस के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोल दिया है. भोपाल में सिमी आतंकियों के मारे जाने के बाद से ही कांग्रेस, आप, वाम दल पुलिस की इस कार्यवाई पर सवाल उठा रहे हैं.
इन दलों का कहना है कि पुलिस चाहती तो उन्हें जिन्दा पकड़ सकती थी लेकिन पुलिस ने जानबूझकर इन्हें मार दिया और इसे एनकाउंटर का नाम दे दिया. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
क्या कहा दिग्विजय सिंह ने
हमेशा मुसलमान ही जेल तोड़कर क्यों भागते हैं, हिंदू क्यों नहीं?सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इसकी जाँच की जानी चाहिए.उन्होंने घटना के दिन भी शिवराज सरकार पर सवाल उठाये थे.उन्होंने कहा था कि हो सकता है इन्हें जानबूझकर भगाया गया हो.एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए दिग्विजय सिंह ने इसे द्वेषपूर्ण कार्यवाई करार दिया.
बता दें कि सोमवार को भोपाल जेल से फरार 8 सिमी आतंकियों के मारे जाने की खबर आई थी. पुलिस ने बताया कि इन सभी आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया. इसके बाद से ही तमाम विपक्षी दल मोदी सरकार और बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं.