दत्त के समर्थन में नितिन वर्मा ने किया शक्ति प्रदर्शन, अन्य दलो की बढ़ी बेचैनी
अनंत कुशवाहा
बसखारी, अम्बेडकरनगर। आलापुर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के पक्ष मंे युवाओं की काफी एक जुटता एवं भागीदारी से अन्य दलो में काफी बेचैनी बढ़ गयी है। बसपा के पूर्व सांसद एवं भावी प्रत्याशी त्रिभुवन दत्त के पक्ष में युवा तेज तर्रार नेता नितिन वर्मा के अगुवाई में एक विशाल मोटर साइकिल रैली निकालकर अपनी ताकत का एहसास कराया।
युवा नेता नितिन वर्मा ने कहा कि बसपा में युवाओं की एक विशाल फौज है। युवा ही देश को विकास करने में अपनी भूमिका निभा सकते है। उन्होने कहा कि आगामी होने वाले 2017 में विधानसभा के चुनाव में आलापुर विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी की ही जीत होगी। उत्तर-प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती प्रदेश की मुख्यमंत्री होगीं प्रदेश की जनता जानती है कि बसपा ही प्रदेश की विकास कर सकती है। प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, हत्या, लूट जैसे तमाम समस्याओं से प्रदेश की गरीब जनता लड़ रही है। बसपा सरकार बनते ही गुंडा गर्दी, भ्रष्टाचार जड़ से ही उखड़ जायेगी, अपराधी इलाका छोड़कर भाग जायेंगे। नितिन वर्मा ने अपने युवा साथियों से आहवान किया कि बसपा की विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाये। इस दौरान मोटर साइकिल रैली में युवा नेता राहुल दत्त, विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार, जिला पंचायत सदस्य जाकिर हुसैन, तारिक जमाल सिद्दीकी, रामचन्दर वर्मा, अखिलेश वर्मा, वरिष्ठ बसपा नेता अजीज शाह, जितेन्द्र निषाद, इंद्रसेन वर्मा सहित 200 से अधिक युवा कार्यकर्तागण इस रैली में रहे।