अपराध पर रोक लगाने के लिए जीआरपी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
संजय ठाकुर
मऊ : रेलवे में आये दिन बढ़ रहे अपराध,छिनैती,छेड़खानी,भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए प्रदेश स्तर पर रेलवे जीआरपी पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। उनका दावा है कि लोग इस नंबर पर किसी भी तरह की भ्रष्टाचार व अपराध संबंधी विडियो क्लीप या फोटो, मैसेज भेजते हैं तो उस पर एक साथ संबंधित पुलिस कर्मियों से लेकर अधिकारी तक सक्रिय हो जाएंगे और अपराध करने वालों को तत्काल दबोच लिया जाएगा। इससे एक तरफ जहां लोगों का रेलवे व जीआरपी पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा वहीं यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।
बुधवार को जीआरपी थाना पर इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह ने 9454404444 नंबर जारी करते हुए कहा कि लोग निर्भीक होकर इस नंबर पर रेल संबंधी कोई भी समस्या या अपराध की सूचनाएं दें ताकि अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके। सूचना देने वाले का नाम व नंबर गुप्त रखा जाएगा।