पूर्व डीआईओएस के खिलाफ जांच शुरू
आफताब फारुकी
इलाहाबाद। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को पूर्व डीआईओएस राजकुमार यादव के खिलाफ जांच शुरू हो गयी, जिसमें पीड़ित महिलाओं के बयान और साक्ष्य लिये गये। इस दौरान महिला शिक्षिकाओं ने साक्ष्य सहित बयान दिये और अपने द्वारा लगाये गये पूर्व डीआईओएस के ऊपर आरोपों की पुष्टि करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। कहा कि अगर जांच समिति कार्रवाई नहीं करती है तो वह लोग फिर से हाईकोर्ट जायेंगे क्योंकि उनको प्रदेश सरकार द्वारा दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जरा भी उम्मीद नहीं है। क्योंकि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेश के बावजूद अभी तक एफआईआर नहीं हुई है। जांच टीम की प्रमुख सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्तव ने बताया कि जांच शुरू हो गयी है, इसको पूरा होने में कम से कम दो हफ्ता लगेगा। पीड़ितों के बयान के बाद आरोपी का भी बयान लिया जायेगा और उसके बाद मामले की जांच कर रिपोर्ट शासन को सौंपी जायेगी।