नोट बंदी मुद्दा – सोशल मीडिया पर हुई जमकर फैसले की आलोचना
(जावेद अंसारी)
500 और 1000 नोट को बंद करने के फैसले के लिए सरकार को आज जमकर सोशल मीडिया पर आलोचनाओ का शिकार होना पड़ा है. कुछ जगह अगर भाजपा समर्थको ने इस फैसले की तारीफ किया वही अधिकतर जगह सरकार को इस प्रकरण पर जम कर आलोचनाओ का शिकार होना पड़ा है. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, अमेरिका में गिने जाएंगे वोट, और भारत में गिने जा रहे नोट, आज रात में जिन घरों में बत्तियां नहीं बुझाई गईं, तो समझ लीजिए वे नोट गिन रहे हैं, विवेक श्रीवास्तव ने लिखा, भारत के इतिहास में पहली बार अधिक पैसे वालों से कम पैसे वाले लोग खुश हैं, कई लोगों ने इसे सर्जिकल स्ट्राइक करार दिया, सोशल मीडिया में इस फैसले पर मजेदार रिएक्शन आए, नोट बंद करने के फैसले के बाद ट्विटर पर लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर पर लिखा, सुना है की चाचा शिवपाल मशीन लगाकर 500-1000 के नोट गीनवा रहे हैं।
हैप्पी दीवाली,के ठीक 9 दिन बाद हैप्पी दिवाला, एक अन्य यूजर वर्षा सिंह ने ट्वीट किया, भारतीय इतिहास में पहली बार गरीब वर्ग अमीर से कहीं ज्यादा खुश है, अखिलेश यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बैंक शाखाओं की संख्या कम होने के कारण केंद्र सरकार को इन इलाकों में विशेष शिविर लगाकर पुराने नोटों को बदलने की व्यवस्था करनी चाहिए।
ममता ने मोदी सरकार कटाक्ष करते हुए कहा पहले विदेश से काला धन वापस लाने में नाकामी से ध्यान हटाने के लिए नाटक करने का आरोप लगाया, ममता बनर्जी ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को हटाने के केंद्र के फैसले को निर्मम और बिना सोच समझकर लिया गया निर्णय बताया, उन्होंने कई ट्वीट करके कहा कि इस कठोर फैसले को वापस लिया जाए, ममता ने कहा, मैं कालेधन, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त हूं, छोटे कारोबारियों के बारे में गहराई से चितिंत हूं। वही सोशल मीडिया पर एक स्लोगन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया जिसमे लिखा था “आज मोदी जी ने फ्रिज खोलकर दूध की जगह थम्सअप निकालकर कहा कि इंडिया आज कुछ तूफानी करते है.” इसके अतिरिक्त सबसे ज्यादा जोक पत्नियों के ऊपर बने और पसंद किये गए.