लखीमपुर (खीरी) की प्रमुख खबरे फारुख हुसैन के कलम से

बस पलटी यात्री घायल-घायलों को उपचार के लिए भर्ती 

निघासन खीरी- सलिमाबाद के पास up 31-t 8297 बस पलटी जिसमे कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी। निघासन थाने की पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भेजा।

चौपहिया वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर माँ बेटे गंभीर घायल।

मितौली। कस्ता सीतापुर मार्ग पर रेवाना गांव के पास बाइक व चार पहिया वाहन  की टक्कर से एक महिला समेत दो लोग घायल। दोनों की हालत गम्भीर। बताते दोनों माँ बेटे अपनी पुत्री के यहाँ अछरौला से बेहजम को जा रहे थे तभी सीतापुर की ओर से आ रही जयलो कार से टक्कर हो गई। कार सवार छोड़कर फरार हो गय दोनों घायल मितौली सी एच सी से जिला अस्पताल रेफर।

किसानों के खेतों में हाथियों का कहर। 

जंगली हाथीयों ने पिपरौला में कई एकड़ गन्ने की फसलों को रौंदा।पिपरौला के किसानों के खेतो मे हाथीयों ने जमकर मचाया उत्पात किया नुकसान।

जाइलो ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार घायल। 

लखीमपुर खीरी. रजत जयंती समारोह में जा रही विनय तिवारी के पोस्टर लगी एक जाइलो ने कस्ता सीतापुर मार्ग पर मोटर साइकिल सवार को रौदा और अनियंत्रित होकर पलटी बाइक सवारों की हालत गंभीर. घायलों को अस्पताल भेजा गया थाना मितौली क्षेत्र की घटना

बुलेरो की टक्कर से 10 वर्षी बालक की हुई मौत।

लखीमपुर खीरी. बोलेरो ने 10 साल के बच्चे को रौदा । बच्चे की मौके पर ही दर्द नाक मौत।
ड्राइवर मोके से फरार। परिजनों में कोहराम।खीरी टाउन के मोहल्ला हनिया टोला को घटना बाजार से बुआ तानियां के साथ सब्जी ले कर वापस आ रहा था।

भतीजे ने चाचा को मारा बाका चाचा घायल

निघासन थाना क्षेत्र के ग्राम कौड़िया मे खेत की मेढ़ को लेकर दो भाइयो मे आपस मे मारपीट हुई।
भतीजे ने अपने चाचा को बांका मारकर घायल किया।

लोक सभा सांसद अजय मिश्र ने किया सिलाई केंद्र का शुभारम्भ 

निघासन ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुरवा गाँव में कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद अजय मिश्र टेनी ने सिलाई केंद्र का शुभारम्भ किया तथा 2 सिलाई मशीन तत्काल उपलब्ध कराई इसके बाद बिहारीपुरवा के विद्यालय में पौधारोपण किया। इसके पश्चात विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमे विद्यालय के बच्चों तथा अध्यापकों की खूब सराहना की।विद्यालय के दो जर्जर कमरो की मरम्मत का आश्वाशन भी दिया।

अज्ञात बाइक ने छात्रा को मारी टक्कर घायल

डिम्हाैरा  के पास  अग्यात बाइक  छात्रा  को मारी टक्कर  १५वर्षीय  मिरवापुर  निवासी छात्रा  अर्चना  पुत्री  अम्रतलाल कोचिंग से घर वापस आरही थी। गम्भीर रूप से घायल  जिला अस्पताल  पहुंची

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *