भाजपा को काले धन और संचय धन का फर्क नहीं पता है – नारद राय
सदर विधानसभा के विधायक व प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री नारद राय ने अपने पैतृक गांव खोरी पाकङ और सर्फुदिनपुर के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के सैकङो गरीब छात्रों को स्कूल बैग वितरण किया जिससे छात्रों के चेहरे खिल उठे ।
इस मौके पर नारद राय ने प्राथमिक विद्यालयों को बच्चों की संस्कारशाला बताते हुए कहा कि बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के तमाम गरीब बच्चे जो अपनी कापी किताब पोलीथीन बैग में लेकर आते हैं उनके गरीब और अमीर बच्चों के बीच की खाई पाटने के लिए यह हमारा प्रयास है।
इस मौके पर नारद राय ने प्राथमिक विद्यालयों को बच्चों की संस्कारशाला बताते हुए कहा कि बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के तमाम गरीब बच्चे जो अपनी कापी किताब पोलीथीन बैग में लेकर आते हैं उनके गरीब और अमीर बच्चों के बीच की खाई पाटने के लिए यह हमारा प्रयास है।
इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोटबंदी को लेकर कहा कि *प्रधानमंत्री के तुगलकी फरमान से आज देश के गरीब किसानों समेत आधे से अधिक जनता खाद बीज के लिए और किसी आवश्यक कार्य जैसे शादी विवाह के संसाधनों को जुटाने के लिए बैंकों पर कतार लगाकर खङा है जिससे पूरा देश विकास की दौड से विमुख होकर रसातल में जा रहा है।* उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि संचय धन और कालाधन में अंतर करना भारतीय जनता पार्टी को नहीं पता है ।
इस मौके पर हनुमान गंज प्रमुख प्रतिनिधि सतीश चौधरी (नागा), दुबहङ प्रमुख ज्ञानेंद्र राय (गुड्डू), नगर अध्यक्ष राजकुमार पांडेय के साथ ग्रामप्रधान सुभाष यादव, सुनील राय, कमलेश राय, विनोद पासवान, धर्मवीर सिंह, अशोक सिंह और गौतम राय समेत सैकडों लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यपक कमाल खां ने किया ।