फिर हुवा नेपाल अशान्त, आगजनी व हिन्सा से मची अफरा तफरी ।
महराजगंज,नेपाल
प्रदीप चौधरी
नेपाल मे आज विक्रम चन्द्र नेकपा माओवादी के नेपाल बन्द के आहावन पर नेपाल पूण रूप से बन्द रहा। सडको पर प्रदर्शन कर रहे दो सौ माओवादी कार्यकताओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया । बही दोलखा मे 2 कारो, 3 मोटरसाईकिलो व एक सरकारी मोटरसाईकिल मे आगजनी किया गया ।
वुटवल मे बन्द करा रहे माओवादी के 21कार्यकर्ता लोग गिरफ्तार किये गये । काठमान्डू और पोखरा मे नेपाल पूलिस और माऔवादी के बीच कई जगहों पर झडप की घटनाए हुई। जिसमे काठमान्डू मे बन्द करा रहे 76 विप्लय कार्यकताऔ को गिरफ्तार किया गया। बन्दी व प्रदर्शन के प्रभाव के कारण सोनौली बार्डर से भारत से नेपाल जाने वाली ट्रके भैरहवा कस्टम मे जाकर रूक गयी । सीमा पर बन्दी के कारण कोई भी वाहन नही चले। लुम्बनी रोड पर खडी भारतीय टको मे तोड फोड किया गया जो किलन्कर लाद कर फैक्टरी लेजा रही थी’,ड्राइवरो को मारा पीटा गया है। आज नेपाल मे सरकारी और गैरसरकारी गाडीया भी नही चली, बैको मे काम नही हुआ। डर व भयके माहौल मे लोग अपने अपने वाहन घर के अन्दर रख कर गेट बन्द कर रखे थे। विप्लप माओवादीओ ने नेपाल सरकार के बिरूध महगाई को लेकर चक्का जाम बन्द का आहावन किया था । बन्द का समर्थन करते , और बन्द का बोर्ड लगाये , सडको के किनारे खडे आम जनता को भी देखा गया। बन्द के कारण सडको पर सनाटा रहा , वाहन नही चले और लोग अपने धरो मे डरे सहमे बन्द रहे ।