ब्लाक फखरपुर में आयोजित हुई मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी
नूर आलम वारसी
बहराइच : जागो रे जागो मतदाता जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने और शत-प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लगभग 182 प्राथमिक तथा 61 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित प्रभात फेरी में सभी सम्बन्धित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षामित्र, समीपस्थ आगनबाड़ी केन्द्र कार्यकत्री, सहायिका, बाल विकास परियोजना अधिकारी, स्वास्थ्य उपकेन्द्र की एएनएम व आशाबहुएं, ग्राम सभा में तैनात सभी ग्राम स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी के समापन अवसर पर मौजूद लोगों को मतदाता शपथ भी दिलायी गयी कि, हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।