आखिर जाम से कब तक जूझेगा रामनगर
अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। आलापुर थाना क्षेत्र की रामनगर समेत सभी प्रमुख बाजारों में रोजाना लगने वाले जाम के झाम से आवाम परेशान है। बावजूद इसके जाम से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस व सार्थक पहल नहीं की जा सकी है। बता दें कि आलापुर की प्रमुख बाजार रामनगर के चैक क्षेत्र में जाम लगने की प्रमुख वजह रिंग रोड का निर्माण नहीं होना है।रामनगर में दो दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थान कार्यरत हैं जिनके छात्रों के आवागमन का समय लगभग एक है इसके अलावा चैक क्षेत्र में अलग टैक्सी स्टैंड व अलग सब्जी मंडी की व्यवस्था न होना भी जाम की बड़ी वजह है। रामनगर बाजार में रोजाना लगने वाले जाम से निजात के लिए बाजार वासी काफी लंबे अरसे से मांग कर रहे है लेकिन नतीजा सिफर है। बाजार वासियों नें सिपाह विकास खंड मुख्यालय से बाभनपुर व हुसेनपुर खुर्द से आरोपुर बाजार तक जाने वाले मार्ग का चैड़ीकरण व डामरीकरण किये जाने तथा बाईपास रोड का निर्माण कराया जाए। इसके अलावा चैक क्षेत्र में अलग टैक्सी स्टैंड व सब्जी मंडी की व्यवस्था किया जाए तभी जाम के झाम से निजात मिल सकती है।