मऊ जनपद की प्रमुख खबरें Pnn24 -news पर, जाने क्या हुवा जब सांड ने मारा चरवाहे को


संजय ठाकुर/अन्जनी राय

मूर्ति विसर्जन के दौरान दो जाति के लोगों में विवाद, सुरक्षा बल तैनात

मऊ : चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के नेवादा गाँव मे सोमवार की शाम 7 बजे  मूर्ति विसर्जन के दौरान दरवाजे पर जुलूस को  रोक कर तेज आवाज़ में बजाने और दरवाजे पर खड़ी महिलाओं व लडकियों की फोटो खींचने से मना करने के बाद न मानने पर यादव और पासवान जाति के लोग आपस में भीड़े। दोनों जातिओ में तनाव को देखते हुए सुरक्षा बल तैनात किये गये ।

ट्रैक्टर की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, नाबालिग लङका चला रहा था ट्रैक्टर

मऊ : हलधर पुर थाना क्षेत्र के बकराबाद जमालपुर (चकरा) गांव के पास एक 60 वर्षीय वृद्ध की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक की उम्र 10 से 12 वर्षी होने की वजह से ग्रामीणों ने अपने गुस्से को काबू में किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया।

बिगङैल सांड की मार से चरवाहा की मौत

मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के ग्राम फूलपुर निवासी इन्द्रजीत यादव अपनी गायों के लेकर नेमडांड के सिवान मे चरा रहे थे उस समय गायों के साथ ही एक बिगडैल सांड भी चर रहा था। सांड एकाएक भडक गया और इन्द्रजीत (60) पर हमला तर दिया जब तक अगल बगल के लोग दौडते सांड के हमला में इन्द्रजीत बुरी तरह घायल हो गये थे। आसपास के लोगों द्वारा अस्पताल ले जाते समय रास्ते ने ही उनकी मौत हो गयी ।

प्रदर्शनी के कर्मचरियों को मारपीट कर बदमाशों ने लूटे रुपये

मऊ : चिरैयाकोट मे एक माह से चल रहे प्रदर्शनी में दस बारह की संख्या में आये बदमाशों ने सोमवार की  रात 9 बजे कर्मचारियों को मार पीट कर घायल कर उनके पास की मोबाइल और टिकट  बिक रहे कैश बाक्स से दस हजार रुपये लूट लिए । इस मामले को लेकर प्रदर्शनी के मैनेजर लालता प्रसाद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है ।

रामकृष्ण द्रिवेदी बने दक्षिणटोला थाना के प्रभारी निरीक्षक

मऊ : पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना द्वारा, तत्काल प्रभाव से निरीक्षक रामकृष्ण द्विवेदी का स्थानान्तरण पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना दक्षिणटोला किया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *