बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर
अन्जनी राय
ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा पर ददरी मेले में लाखों लोगों की भीङ का अंदेशा, नगर पालिका के द्वारा मेले की अधूरी व्यवस्था, लोगों में आक्रोश
बलिया : ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाले स्नान पर्व जिसमें लाखों की संख्या में जनता स्नान कर महर्शि भृगु व दर्दर मुनि के दर्षन के लिए भृगु मन्दिर आते है। लेकिन इस वर्ष नगर पालिका द्वारा घोर लापरवाही व कमीशन खोरी के चलते इस वर्ष स्नानार्थियों के लिए अत्यन्त कष्टकारी होने वाली है। कारण स्नान घाट से भृगु मन्दिर के मुख्य मार्ग पर नगर पालिका द्वारा एक माह से गिट्टी गिराकर रास्ते को अवरूद्ध कर दिया गया है। जिससे सारे मार्ग पर गिट्टी बिखरी पड़ी है।
जो दर्शनार्थी के लिए नंगे पाव यात्रा करने में अत्यन्त दुःखदायी होगी। इसका कारण चेयरमैन द्वारा कमीशन खोरी के चक्कर में कार्यादेश नहीं देने के कारण ठेकेदार कार्य नहीं करा पा रहे है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गयी है कि ऐसे भ्रष्टाचारी कमीशन खोर चेयरमैन एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंम्बित कर मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाय।
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत, परिजनों ने कहा खराब थी तबियत
बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के देवडीह गांव के बाहर ट्यूबवेल पर शनिवार की सुबह सुरेंद्र गोंड (65) मृत मिले। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों के अनुसार इधर बीच उनकी तबीयत खराब चल रही थी। वह रात को खाना खाकर ट्यूवबेल पर सोने के लिए चले गए। सुबह घर आने पर बिलंब होने पर परिवार के सदस्य ट्यूबवेल गए। वहां पर मृत मिले। उनके मुंह से हल्का सा खून आया था। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की तलाश में उनके पॉकेट से आठ सौ रुपये मिले। शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया।
शहीद के घर पहुंचे नगर पंचायत चेयरमैन, शासन से शहीद के परिजनों को मदद दिलाने की मांग की
बलिया : जम्मू में देश की सरहद पर शहीद हुए हरवेंद्र यादव का परिवार अब पूरी तरह से पुरुष मुखिया विहीन सा हो गया है। शहीद के घर पहुंचे बेल्थरा रोड चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने परिजनों को शासन से मदद मिलने की आवश्यकता जताई। साथ ही नगर में 14 नवंबर को होने वाले एक शाम शहीदों के नाम आयोजित कार्यक्रम का न्योता भी दिया तो पूरे परिजन फफक-फफक कर रो पड़े।अपने छोटे बेटे संग बिलखती शहीद की पत्नी ज्ञानती देवी व शहीद के चचेरे बड़े भाई राम मिलन यादव ने कार्यक्रम में आने की स्वीकृति दी। चेयरमैन ने शहीद के तीनों बच्चों की परवरिश व सुरक्षित भविष्य के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक मदद संग पेट्रोल पंप या गैस एजेंसी दिलाने की मांग की।