बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर

वेदप्रकाश शर्मा/ अंजनी राय 

आजमगढ़ को हराकर बलिया ने बनायी फाइनल में जगह

बलिया : वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे बलिया कप प्राइजमनी राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में आजमगढ़ की टीम को पराजित करते हुए बलिया की टीम फाइनल में पहुंच गई। आजमगढ़ के कप्तान शंभू यादव ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.2 ओवर में महज 105 रन ही बना सकी।  इसमें महेन्द्र जायसवान ने 41 व अरूण ने 10 रन बनाया। बलिया के सेतनाथ सिंह ने पांच, अरूण चौरसिया ने दो, संजीव मिश्र व गौतम सिंह राजपूत ने एक-एक विकेट लिया।

बलिया क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने 13.4ओवर में तीन विकेट पर ही लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सेतनाथ सिंह ने 28,संजीव मिश्र 20 व अनुपम सिंह ने 43 रन बनाया। आजमगढ़ के मो. ताहिर ने दो विकेट लिया। वरिष्ठ खिलाड़ी अनिल सिंह ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार सेतनाथ को प्रदान किया। अम्पायर ओंकार सिंह,दिव्यांश, स्कोरर आरूष सिंह व उद्घोषक चन्द्रभानु प्रताप सिंह रहे।

छात्र हुंकार रैली के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने झोंकी ताकत

बलिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 23 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय छात्र हुंकार रैली की सफलता को लेकर नागाजी सशिमं मठ नागाजी भृगुआश्रम में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें जनपद से दो हजार कार्यकर्ताओं के लखनऊ जाने हेतु वाहन समेत अन्य संसाधनों की व्यवस्था पर चर्चा की गई। प्रांत संगठन मंत्री कमलनयन जी ने छात्र हुंकार रैली के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। डा. धर्मेन्द्र सिंह, रामकुमार तिवारी, राकेश गुप्त, अनूप गुप्त, विनोद, संदीप पाण्डेय, शिवम मिश्र, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, अंकित श्रीवास्तव, मधुकर चौबे, अमित गुप्त, लखन गुप्त, दुर्गेश गुप्त, रोहित गुप्त, कुन्दन मिश्र, अनिल गुप्त मौजूद रहे। अध्यक्षता हरेन्द्र नाथ मिश्र तथा संचालन भरत दूबे ने किया।

भासापा सेक्टर प्रभारियो की बैठक हुई संपन्न

बलिया : बांसडीह डाक बंगला मे भा स पा के 28 सेक्टर प्रभारियो की बैठक हुई बैठक की अध्यछता जिला अध्यछ हरी नरायन राजभर ने की बांसडीह विधानसभा के भा स पा प्रभारी/प्रत्याशी संजय सिंह ने सम्बोधित करते हुवे कहा की कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते है और उन्होंने कार्यकर्ताओ को जी जान से लग जाने की अपील की बैठक मे मुख्य रूप से दीनबंधु शर्मा श्रीनिवास राजभर जिलापंचायत मानती राजभर जिलापंचायत मनोज राजभर जिलापंचायत हाकिम पासवान ओझा राजभर सत्यनारायण राजभर मुन्ना जयसवाल संजय राजभर लालबाबू राजभर मनोज राजभर दीपक चौबे जगदम्बा राजभर सियाराम राजभर प्रसन्ता सिंह श्रीकांत निषाद आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

प्राण घातक हमला करने में 16 पर एफआईआर

बलिया : भीमपुरा थाना पुलिस ने कान्धपुर निवासी मेंहदी हसन, जहीर पुत्रगण नसीर शाह, नसरुद्दीन, सुबहान पुत्रगण हफिमुल्ला, इकबाल पुत्र मेंहदी हसन, शमशेर पुत्र यासिन, सालमुहम्मद पुत्र नबी हसन, मुख्तार पुत्र कुर्बान, आफताब पुत्र मुमताज, सोहराब पुत्र नजतमरुद्दीन, इसराफिल पुत्र अली हसन, शफिक पुत्र असलम, दिलशेर पुत्र शमशेर, रामजी पुत्र सूरती, इसरार और मकबूल समेत 16 लोगों पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 452, 336, 307, 504, 506, 323 भादवि का अभियोग पंजीत किया है। अभियुक्तों पर खेत में नाबदान का पानी बहाने से रोकने पर वादी पर प्राणघातक हथियार से मारने-पीटने, गाली दने के अलावा जान माल की धमकी देने का आरोप है।

रामगढ़ गांव में करंट से दुधमुंहे बालक की मौत

बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में विद्युत की चपेट में आने से एक दुधमुंहे बालक की मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-रोते परिजनों का बुरा हाल था। रामगढ़ गांव निवासी असगर का डेढ़ वर्षीय पुत्र रसीद उर्फ मनू रविवार को दरवाजे पर खेल रहा था। इसी बीच, वह किसी तरह विद्युत की जद में आ गया। इससे गंभीर रूप से घायल मनू को नजदीकी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां से बालक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन मासूम बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से जिला अस्पताल परिसर में ही कोहराम मच गया। किसी तरह लोगों ने परिवार वालों को संभाल कर घर भेजा। इधर, घर पर जैसे ही इस दर्दनाक घटना की जानकारी हुई,लोग दहाड़े मारकर रोने-चिल्लाने लगे। बालक की मौत से गांव में शोक की लहर दौड गई है।

तहसीलदार को डीएम की चेतावनी, पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण

बलिया : जिला निर्वाचन अधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने रविवार को भी भ्रमण कर दर्जनों को बूथों का निरीक्षण किया। कुछ बूथ पर खराब कार्य पर तहसीलदार सदर को कड़ी चेतावनी और पर्यवेक्षक पर कार्रवाई का निर्देश डीएम ने दिया। दो बूथों पर ताला बंद मिलने पर वहां के बीएलओ पर कार्रवाई की बात कही। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को चेतावनी दिया कि निर्वाचन सम्बन्धी किसी भी कार्य में थोड़ी भी लापरवाही अक्षम्य होगी।
जिलाधिकारी पहले शहर के टाउन हाल इण्टर कालेज बूथ पर गये। वहां बीएलओ से आवश्यक पूछताछ करने के बाद कुंवर सिंह स्कूल निकल गये। वहां बीएलओ के खराब कार्य पर भड़क गये और सुपरवाइजर के रूप में तैनात लेखपाल प्रदीप तिवारी का स्पष्टीकरण मांगा। कई जगहों पर अपेक्षित प्रविष्टियों का सही अंकन नहीं मिला। तहसीलदार सदर योगेन्द्र प्रसाद को कड़ी चेतावनी दी। कहा मानिटरिंग सही से करें,बीएलओ को बेहतर जानकारी दें। तीन दिन के अंदर हर हाल में अंकन सही कर लें। इसके बाद जीआईसी में गये जहां कई बूथ बनाया गया है। सभी बीएलओ से फार्म प्राप्ति व अन्य जानकारी ली। उधर, एडीएम मनोज सिंघल ने बैरिया विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन बूथों का निरीक्षण किया। विधानसभा बैरिया के मतदान केंद्र हृदयचक, रूद्रपुर,शुक्लछपरा आदि बूथों पर गये। रूद्रपुर में बीएलओ सुनीता गौतम अनुपस्थित मिली। इसके अलावा बीएलओ के कार्यो के पर्यवेक्षण के लिए तैनात सुपरवाइजरों के कार्य में शिथिलता पर भड़के एडीएम ने कार्रवाई का निर्देश एसडीएम को दिया। बैरिया तहसील पर भी जाकर मतदाता पंजीकरण केंद्र पर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को भी देखा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *