बलिया की प्रमुख खबरें Pnn24- news पर अन्जनी राय के संग

जिलाधिकारी ने निर्धारित किया मिट्टी के तेल का मूल्य, रेट से अधिक दर लेने पर दिया कार्रवाई की चेतावनी

बलिया : ऑयल कंपनियों द्वारा दो नवंबर से तेल के मूल्य में 262 रुपये पचास पैसे प्रति हजार लीटर पर वृद्धि किये जाने के बाद जिलाधिकारी बलिया गोविंद राजू एनएस ने मुगलसराय डिपो से आमद केरोसिन का थोक व फुटकर मूल्य का निर्धारण कर दिया है। निर्धारित मूल्य से अधिक पर बिक्री करते हुए पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया है कि शहरी क्षेत्रों में निर्धारित फुटकर मूल्य विक्रय केंद्र –
  • बलिया में 18.35 रुपये
  • फेफना में 18.30 रुपये
  • चिलकहर में 18.35 रुपये
  • रसड़ा में 18.30 रुपये
  • नगरा में 18.35 रुपये
  • बेल्थरारोड में 18.40 रुपये
  • बांसडीह में 18.40 रुपये
  • बैरिया में 18.50 रुपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में विक्रय स्थल से 20 किमी की दूरी तक फुटकर मूल्य यही रहेगा।

भाजपा के परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए हुई बैठक

बलिया : बिल्थरारोड नगर के कैंप कार्यालय में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा की तैयारी को लेकर आवश्यक  बैठक हुई। बैठक में 9 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई । इस दौरान बैठक में सकलदीप राजभर, राजदेव तुरैया, सत्येंद्र सिंह, लालबहादुर भारती,  मोहन अकेला, मुन्ना मिश्र, शिव नाथ, वीरेंदर प्रताप सिंह, मुरली वर्मा, सतीश गुप्ता और सखी चंद राजभर आदि लोगो ने सभा को संबोधित किया।

एसपी ने दिया कानून के साथ खिलवाड करने वालों को चेतावनी, सादे भेष में लगाई पुलिस की ड्यूटी

बलिया : पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हर हाल में शान्ति व्यवस्था कायम रहेगी। इसके लिए प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है  तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस की निगाहों से ऐसे लोग बच नही पाएंगे। महिला पुलिस और पुलिस के जवानों की सादे वर्दी के भेष में ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई शिकायत हो तो टेलीफोन *नम्बर-100 एवं 9454403011 एवं 05498-221370* पर तुरन्त सूचना दें। छठ के मद्देनजर एलआईयू के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय अपने सहयोगियों के साथ संवेदनशील स्थानों पर चक्रमण करते हुए देखे गए।

गौ तस्करी की रोक थाम हेतु जनपद में गौ तस्करो के विरुद्ध गैगेस्टर की कार्यवाही

बलिया : नरही थाना पुलिस ने 11 अभियुक्तों के विरुद्ध की गैगेस्टर की कार्यवाही। दिनांक 25.02.2016 को प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर की सूचना पर बलिया के तरफ से आ रही एक पिकअप नंबर UP 60 T 6107 को पीछा कर इच्छाचौबे के पूरा गांव के पास पकड़ लिया गया जिसमें बध के लिए जा रही गायें लदी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने फुला नट पुत्र वंशी नट निवासी तेसारपुर थाना नरही समेत 5 पशु तस्करों के विरूद्ध धारा 3/5 क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम के  अभियोग पंजीकृत कर लिया। जिसमें पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है, उनके सम्पत्ति जब्ती के सम्बन्ध में भी कार्यवाही की जा रही है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *