मऊ की प्रमुख खबरें Pnn24-news पर,जाने कहा किशोरी को बहला कर किया युवक ने दुष्कर्म

संजय ठाकुर

नाबालिग संग दुष्कर्म का आरोप, पीङिता ने कोतवाली में दिया तहरीर

मऊ : घोसी कोतवाली अंतर्गत मझवारा चौकी क्षेत्र के एक गांव की गायब नाबालिग तीन दिन बाद वापस आ गई है। नाबालिग ने गांव के ही युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने और तीन दिन तक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उक्त किशोरी सात नवंबर की दोपहर घर से बाहर गई। देर शाम तक वापस न आने पर परिजनों ने पूछताछ किया पर पता न चल सका।

अगले दिन हर रिश्तेदारी एवं संभावित स्थान पर तलाश की गई। दस नवंबर की देर शाम किशोरी घर पहुंची। उसने गांव के ही एक युवक पर बहला फुसलाकर आजमगढ़ ले जाने और फिर वहां चार दिन तक रहने के बाद घर पहुंचाने की जानकारी दी। किशोरी ने युवक पर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है। मां संग कोतवाली पहुंची पीड़िता ने शनिवार को पुलिस को तहरीर दिया है।

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत से हजारों लाभान्वित

मऊ : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर दीवानी न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन शनिवार को बड़े पैमाने पर किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैकों के ऋण व बीएसएनएल के विल भुगतान संबंधित प्री लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया गया। प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश प्रमोद कुमार पंचम के नेतृत्व में जहां बीस मोटर दुर्घटना मामलों में पीड़ित परिवारों को लाखों की क्षतिपूर्ति दिलाई गई वहीं कई दंपत्तियों को पुन: साथ-साथ रहने को प्रेरित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में स्टेट बैंक सहित अन्य बैकों की तरफ से अलग-अलग कैंप लगाकर ऋण धारकों के मामले तय किए गए। दीवानी परिसर में मेले जैसे माहौल में जनपद न्यायाधीश घूम कर लोक अदालत का जायजा लिए तथा एक हजार व पांच सौ का पुराना नोट सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार स्वीकार करने के निर्देश दिए और पुराने नोट स्वीकार किए गए। नोडल अधिकारी अपर जिला जज डा. अजय कुमार ने कुछ समस्याओं के बावजूद करीब बारह हजार मामलों के निस्तारण की संभावना जताई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन फास्ट ट्रेक शिव कुमार ने सभी के प्रति आभार जताया।
इस मौके पर अपर जिला जज नीरज निगम, अपर जिला जज फास्ट ट्रैक बीर नायक सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार सिंह, जेएम परविंद कुमार, सिविल जज जूडि सदर हेमंत कुमार के अलावा यूनयन बैंक के एजीएम, एलडीएम व बीमा कंपनियों के अधिकारी, सिविल कोर्ट सेंट्रल बार के अध्यक्ष शमशुलहसन, अमरनाथ सिंह, डीजीसी हरिद्वार राय आदि की सहभागिता रही ।

करेंसी का अभाव अधिक एटीएम रहे ठप, लोग रहे परेशान

मऊ : पुरानी करेंसी का प्रचलन क्या बंद हो गया, लोगों के सामने आफत आ गई है। सुबह से शाम तक बैंकों में अपने नोट बदलने व निकासी के लिए उमड़ी भीड़ के बीच एटीएम केंद्र शो-पीस ही बने रहे। जिले में अभी नई करेंसी नहीं पहुंच पाने के कारण किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक के केंद्र से एटीएम का संचालन नहीं हो सका।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *