काशी पहुचे बिहार के उपमुख्य मंत्री तेजस्वी ने कहा कि पीएम बताये सवा सों करोड़ काले धन वालो का नाम
वाराणसी. लालू यादव के बेटे बिहार के उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव अपनी माँ के साथ काशी पहुचे। तेजस्वी ने कहा कि बनारस में उपमुख्य मंत्री बनने के बाद मेरा ये पहल दौरा है, बताया कि मेरा जन्म दिन था इस लिए मैं अपनी माँ के साथ बाबा का दर्शन करने काशी आया हू। हम लोग यहाँ से बिंध्याचल दर्शन करने जायेंगे। राबडी देवी और तेजस्वी ने दशाश्वमेघ घाट पर बोट पर बैठ कर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए। मीडिया से बात करते हुवे तेजस्वी ने पीएम मोदी से काले धन का रिपोर्ट कार्ड माँगा। कहा नोट पर बैन करने का फैसला हड़बड़ी में लिया गया हैं। इससे आम जनता परेशान हो रही है।
1000 और 500 के नोट पर बैन लगाने पर कहा कि काले धन के लिए जो स्टेप लिए जा रहे है हमारी सरकार का उसे पूरा समर्थन है। काले धन पर जो भी कड़ा कानून बनेगा हमरी सरकार का हमेशा समर्थंन रहेगा, लेकिन अगर ये फैसला लिया जान था तो इसके लिए इंतजाम करना चाहिए। ताकि लोगो को परेशानी न हो। तेजस्वी ने कहा कि इस फैसले से आम लोगो परेशानी हो रही है।
जो काला धन देश के बाहर जा चूका है उसको लाने के लिए पीएम क्या कर रहे है हम ये जानना चाह रहे है। पीएम ने जो बताया कि सवा सौ करोड़ रुपया काला धन लाये है वे पैसा किसका है पीएम उनका नाम तो बताये। तेजसवि ने पीएम मोदी से काले धन का रिपोर्ट कार्ड माँगा। चुनाव के पहले जो काले धन वालो का लिस्ट बताया गया था उस लिस्ट को जारी करना चाहिए।
उन्होंने कहा – बीजेपी सर्जिकल स्ट्राइक के नाम जो राजनीती कर रही है वो गलत है। पीएम और बीजेपी ने पहले गंगा पर राजनीती किया और उसके बाद सेना के नाम पर राजनीती किया जा रहा है। पीएम और बीजेपी की हकीकत को खासतौर पर बिहार की और यूपी की जनता जान चुकी है । जैसे बिहार हारे है वैसे ही बीजेपी यूपी भी हारेगी । तेजस्वी ने मुलायम सिंह के बयान का सीधेतौर पर समर्थन तो नहीं किया लेकिन उन्होंने कहा कि ये फैसला हड़बड़ी में लिया गया है। सरकार को पूरी तैयारी के बाद नोट को बंद करना चाहिए था।