सोशल आडिट टीम ने ब्लाक परिसर में फूंका विडियो का पुतला, 50 हजार रुपये मांगे जाने का आरोप
अन्जनी राय / बलिया
बलिया : सीयर ब्लाक के विभिन्न गांवों में मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों की जांच को गठित सोशल आडिट टीम के सदस्यों ने शनिवार को सुविधा शुल्क की मांग संबंधित आरोप के विरोध में ब्लाक के गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सदस्यों ने जमकर नारेबाजी करने के साथ ही खंड विकास अधिकारी पुतला भी फूंका। सदस्यों ने कहा कि वे अब तक सीयर ब्लाक के अहिरौली, अखोप, अवायां, अतरौलचक मिलकान, बासपार बहोरवा, बहुताचक उपाध्याय, बनकरा शहीद बुखारा, बहोरवां खुर्द गांवों में हुए विकास कार्य की आडिट कर चुके हैं। इसमें कहीं भी रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के तहत पंजीकरण रजिस्टर आदि उपलब्ध नहीं कराया गया। इसमें ब्लाक अधिकारियों सहयोग करने के बजाए उल्टे हम पर ही 50 हजार रुपऐ मांगने के आरोप लगाए जा रहे हैं। आडिट टीम ने कई गांवों के साथ ही बनकरा गांव में भी जांच की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी को किसी ने जांच टीम द्वारा रुपये मांगने की मौखिक शिकायत की थी। इस संदर्भ में शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी ने जांच टीम के सदस्यों से पूछताछ की और आरोप सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी। इसके बाद से ही सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है।