पीएम मोदी का हिटलरशाही फरमान, बन गया जनता के लिए नासूर : सीताराम केशरी

नोट की चोट सह रहे आम जन के समर्थन में कांग्रेसियों का धरना. 

(जावेद अंसारी) 
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को मैदागीन पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने भारी संख्या में जुटकर पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया, धरना प्रदर्शन के पहले कानपुर रेल हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया, कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीताराम केशरी ने PNN24 के रिपोर्टर जावेद अंसारी से फोन पर हुई बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री का यह फरमान एक हिटलरशाही का फरमान है और हम इसका विरोध कर रहे है. इससे आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

महानगर कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में नोट बंदी का विरोध किया, विरोध में वक्तो ने कहा कि आठ तारीख को जो हिटलरशाही तरिके से 9 तारीख से बैंक बंद 10 तारीख से बैंक खुले, ये हिटरल शाही फरमान से सब सन्न रह गए, सन्न रह गए. लेकिन आदमी कुछ कह नही सकता, इस स्थिति ने लोगों के मन की भावनाओं को कमजोर कर दिया है, आतंकवाद और चुनाव बाद कालाधन विदेशो से वापस लाना जैसे मुद्दों को नोट मुद्दे से दबा दिया, और आरबीआई के गवर्नर के हर नोट पर किये वायदे को केवल कागज़ का टुकड़ा बना दिया, उसके उसका नतीजा बैंक में हम लोगों ने देखा, अगर वो देशहित के लिए है तो कांग्रेस उनके साथ है, लेकिन जो देशहित के नाम पर सवा सौ करोड़ भारतीयों को परेशान करने के लिए तुगलकी फरमान जारी किया गया है कांग्रेस उसका विरोध करती है.
अब तक लाइन में लगे हुए 70 लोगों की देश में मौत हो गई हैं, जैसे ही कोई टीवी चैनल पर प्रधानमंत्री का बयान आता है की आप करंट अकाउंट से 10 हजार रुपये निकाल सकते हैं, जब व्यक्ति बैंक जाता है पैसे लेने तो बैंक वाले कहते हैं पैसा ही नही है, मोदी ने कहा की जिसके यहाँ शादी है वो 2.50 लाख रूपये निकाल सकते हैं लेकिन जब व्यक्ति पैसे लेने जाता है, बैंक वाले कहते है मेरे पास ऐसा कोई आदेश नहीं आया है, वही बैंक दुसरी तरफ बयान देता है कि जिसका पैसा 8 तारीख के पहले का है हम उसे ही पैसे देंगे, और 8 तारीख के बाद जिसका पैसा आया है हम उन्हें नहीं देंगे, वो हमारे देश की जनता के साथ खिलवाड़ मोदी कर रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोट बंदी के फरमान से यह साबित हो गया है कि पूंजीपति घरानो को फायदा पहुंचाने के लिए इस तरह का काम किया गया है जिसका नतीजा आज पूरे देश में बच्चों, बुढ़े, किसान, मज़दूर व महिलाए सड़क पर परेशान नजर आ रहें हैं, जिस उम्मीद से हिंदुस्तान की जनता ने मोदी को चुना था दो साल से टीवी न्यूज चैनल पर मोदी मोदी छाए रहे हिंदुस्तान की जनता ने उन्हें उस जगह पर बैठा दिया, लेकिन हिंदुस्तान की जनता आज अपने को ठगा महसूस कर रही है की आज हम अपनी मेहनत का पैसा लेने के लिए लाइन लगाकर खड़े है लेकिन हमें नही मिल रहा है, प्रधानमंत्री से हम चाहते है की वो वाराणसी आए और लोगों की दुख मुसीबत को समझे, 
सीताराम केशरी ने नोट बंदी के कारण देश में हुई लोगों की मौतों पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक व्यक्त किया, नोट बंदी और रेल हादसे में मृत लोगों के परिवारीजनों को 20-20 लाख मुआवजा देने की मांग की। धरने में मुख्यरूप से राजेश मिश्रा, प्रमोद वर्मा, शैलेंद्र सिंह, राघवेंद्रा चौबे, शैलेन्द्र सिंह, हाजी ओकाश अंसारी, नीलम खान, बब्लू , अफरोज, फसाहत हुसैन बाबू , जय प्रकाश तिवारी, साजीद अंसारी, गुलशन अली, सीताराम केशरी, प्राजानाथ शर्मा,प्रवक्ता प्रमोद श्रीवास्तव ,दुर्गा प्रसाद,वीरेंद्र कपूर ,प्रमोद प्रभात वर्मा ,सतीश कशेरा, मोनाजिर हुसैन मंजू,हाजी यासीन , आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *