महिला बंदी बन रहीं स्वाबलंबी- बना रही जेवरात , मॉडल्स भी पहनेंगी ये जेवरात
इब्ने हसन जैदी
कानपुर. जेल की महिला बंदी अब स्वाबलंबी बन रही है और उनके द्वारा बनाये जा रहे जेवरात आम लोगों के साथ साथ फैशन इंडस्ट्री में भी जा रहे है। कानपुर जेल की महिला बंदी आजकल आर्टिफीसियल जेवरात बना रही है । सिर्फ इतना ही नहीं इन जेवरातों की प्रदर्शनी कानपुर के डीएम कार्यालय में लगायी गयी है और इनको फैशन मॉडल्स के लिए फैशन इंस्टिट्यूट भी भेजा जाने वाला है।
इन महिला बंदियों को जेल में ही निशुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है और उसके बाद बंदियों द्वारा बनाये गए जेवरात की प्रदर्शनी लगाकर उनको बेचा जा रहा है. बिक्री से मिलने वाले पैसे को महिला बंदियों को को दिए जायेंगे और फिर ज्यादा जेवरात बनवाये जायेंगे।
जेल प्रशासन की योजना है की इन जेवरातों को फैशन इंस्टिट्यूट में भेजा जायेगा जिसको मॉडल्स पहन कर रैंप पर अपने जलवे बिखेरेंगी. जेल प्रशासन का कहना है की यह प्रयास महिला बंदियों के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि इससे उनको मानसिक और सामाजिक दोनों तौर पर फायदा मिलेगा।