नार्को टेस्ट से भाग रहे मनु का सच उगलवाने के लिए पुलिस करवा सकती है लाई डिटेक्टर टेस्ट
इब्ने हसन जैदी
कानपुर के चर्चित महिला जज हत्याकांड मामले में पुलिस अब आरोपी पति मनु अभिषेक का लाई डिटेक्टर टेस्ट करा सकती है, एसएसपी ने इस बात का संकेत दिया है. महिला जज हत्याकांड मामले में आरोपी पति मनु अभिषेक का नार्को टेस्ट कराने के लिए पुलिस की अर्ज़ी को कोर्ट ने खारिज़ कर दिया है. मनु ने अपना नार्को टेस्ट कराने से मना कर दिया था जिसको आधार बनाते हुए अदालत ने पुलिस की अर्ज़ी को खारिज़ किया.
ज्ञातव्य हो कि कानपुर देहात में तैनात और कानपुर में रहने वाली महिला जज प्रतिभा गौतम का शव उनके घर में 7 अक्टूबर को मिला था. इस मामले में उनके पति मनु अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज था. पुलिस की तरफ से नार्को टेस्ट के लिए अर्ज़ी लगायी गयी थी. कोर्ट ने भले ही अर्ज़ी को खारिज़ कर दिया लेकिन एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो गया की आखिर क्यों मनु नार्को टेस्ट से भाग रहा है. अब पुलिस मनु से सच उगलवाने के लिए अब दूसरे तरीकों पर विचार कर रही है. इसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट का इस्तेमाल पुलिस करेगी और साथ ही अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर मनु को सज़ा दिलाने की कोशिश होगी.