चोरों ने जड़ा चौका… सीओ का फालोवर भी हुआ शिकार,

अन्जनी राय / वेदप्रकाश शर्मा
बलिया : बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के बिगही गांव में सोमवार की रात चोरों ने पूर्व प्रधान, क्षेत्राधिकारी के फॉलोवर समेत चार घरों से नकदी समेत लाखों रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस त्वरित कार्यवाही की जगह आराम से घटनास्थल पर पहुंची। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। चोरी के शिकार चार परिवारों में एक परिवार ऐसा है, जिसकी बिटियां की शादी 30 नवम्बर को ही होनी है। 
बताते चलें कि बिगही के पूर्व प्रधान उद्घव जी सिंह, डॉ. देवनाथ सिंह,धन जी प्रजापति व बांसडीह क्षेत्राधिकारी के रसोइयां बिगही निवासी विनोद श्रीवास्तव के घर चोरी की। उद्घव जी सिंह के गांव में ही दो मकान है, इनके पुत्र अभिनव कुमार सिंह का तिलक 09दिसंबर तथा शादी 12 दिसंबर को है। परिवार के सभी लोग एक ही मकान में सोए हुए थे। दूसरी मकान में कोई नहीं था। विवाह के लिये आवश्यक जेवरात नगदी व सामान इसी मकान में थे। चोरों ने आराम से दीवाल लांघकर मकान में घुसे और दो कमरों का ताला तोड़ कर सभी गहने व 10000 नगदी उठा ले गए। उधर, चोरो ने बिगही के ही डॉ. देवनाथ सिंह के घर के पीछे से छत पर चढ़ कर सामान को तितर-बितर कर दिया, लेकिन यहां उन्हें सफलता नहीं मिली। फिर चोरों ने धनजी प्रजापति के घर पर धावा बोला। चूंकि धनजी की पुत्री राखी की शादी 30 नवम्बर को है। इसलिए प्रजापति के परिवार व रिस्तेदार घर पर आये थे। चोरो ने कमरे की कुण्डी तोड़कर शादी के लिए रखा गहना के अलावा बड़ी बेटी,पत्नी व बहु के लाखों रुपये के गहने उठा ले गए। इसी रात चोरों के निशाने पर विनोद कुमार श्रीवास्तव का घर आया। विनोद बांसडीह सीओ के फालोवर (रसोइया) है। ये लोग सपरिवार बलिया पुलिस लाइन में रहते है। इनके घर से एक बड़ा बक्सा, एक सिलेंडर, गैस चूल्हा, एक टीवी, एक बोरा बर्तन समेट लिया। चोरी की जानकारी मंगलवार के सुबह जगे तो ताला टूटा हुआ देख अवाक रह गए। हो-हल्ला होने पर लोगो ने एक दूसरे की चोरी की जानकारी हुई। पुलिस को जानकारी दी गयी। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार फोन करने पर रोहुआ पुलिस चौकी से मात्र एक सिपाही आया और देख कर चला गया। फिर घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी गयी, जबाब मिला आकर तहरीर दीजिए, उसके बाद तफ्तीश होगी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *