जिला कांग्रेस कार्यालय पर डॉ अबुल कलाम आजाद डे का आयोजन ।
हरमेश भाटिया. रामपुर।
जिला कांग्रेस कार्यालय पर मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के जन्म दिवस पर खिराजे अकीदत पेश की गई ।इस मौके पर अल्प संखयक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष यासीन तुर्की ने कहा मौलाना आजाद ने हमेशा कौम को तालीम से जोड़ने के लिए संघर्ष किया है जिला महासचिव आमिर कुरैशी ने कहा कि मौलाना आजाद की यौमे पैदाइश को शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है।मौलाना का रामपुर से हमेशा लगाव रहा है। और वह हिन्दुस्तान आजाद होने के बाद रामपुर से सांसद भी रहे है।मौलाना आजाद कवि,लेखक,पञकार और सेनानी भी थे।भारत की आजादी के बाद वह एक राजनीतिक भी थे और महात्मा गाँधी के सिद्धांतों का निर्वहन करते थे। उन्होंने हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए कार्य किया। इस मौके पर मामून शाह,जसमील खाँ,राहुल,तसमील शिवा शरमा मौजूद रहे।