एक व्यक्ति के हाथ में सत्ता केंद्रीय रहना देश के लिए घातक : राहुल गाँधी
(जावेद अंसारी)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने सोमवार को पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, की एक व्यक्ति के हाथ में सत्ता केंद्रीय रहना देश के लिए घातक है नोट मुद्दा पर राहुल गाँधी ने कहा नोट बंदी के इस फैसले से भाजपा को बहुत नुकसान पहुचना है, गरीब मजदूर कामगारों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है, राहुल ने ट्वीट कर कहा (नोट मुद्दा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गये फैसले से जो अफरा – तफरी- का माहोल है, वो सत्ता केंद्रीय का परिणाम है, और भारत में किसानों मजदूरों के उपर गाज गीर रही है, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी प्रियंका गांधी के साथ आनंद भवन पहुचें, राहुल ने कहा बिना सोचे समझे ये फैसला लिया गया है,
इस मुद्दे पर पुरा विपक्ष एक है,(सांसद में सरकार का जमकर मुकाबला करेंगे (अरविंद केजरीवाल)एक ट्वीट में पीएम मोदी पर वार करते हुए कहा(फड़नवीस जी) पीएम के इस फैसले से देश में आग लगी हुई है, जो इस फैसले पर पीएम के साथ खड़ा है, वो देश के और देशवासियों के खिलाफ है।
वही लालू प्रसाद यादव ने अरविंद केजरीवाल को ट्वीट करते हुए कहा, सर जी, समझ रहे है आपका दुख, आखिर इतनी मेहनत से चंदा इकट्ठा किया गया है, लालू प्रसाद यादव का दुसरा ट्वीट ममता पर (मैडम) शारदा स्कैम के कारण भी लाखो लोग का घर उजड़ गया था, हजारों लोग सड़क पर आ गए थे, लालू प्रसाद यादव का तिसरा ट्वीट ममता पर (मैडम) कुछ भी उपाय लगा लो, शारदा स्कैम का पैसा सफेद नही पाएगा, लालू प्रसाद यादव का चौथा ट्वीट ममता पर (मैडम) सुना है की शारदा स्कैम का पैसा बांग्लादेशी बैंकों में लाइन लगाकर सेफेद कर रहे है।
वही ममता ने ट्वीट करते हुए कहा, एक और दु:खद खबर मिली बंगाल के बर्धमान जिले के कालना के रहने वाले किसान शिबू नंदी ने आज आत्म हत्या की, उनका कहना है की विमुर्दीकरण के कारण वह श्रमिकों को वेतन नही दे पा रहे थे, वह एक आदिवासी किसान थे।