प्रदेश की सपा सरकार ने योजनाओं का पिटारा खोल दिया – तनवीर

सपा के युवजन सभा के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलाध्यक्ष तनबीर खाँ ने प्रदेश सरकार की  गिनाई उपलब्धिया

इमरान सागर 
तिलहर/शाहजहाँपुर
नगर के मोहल्ला नई बस्ती स्थित लकड़ी ठेकी परिसर में अनबर अली संस्थान में समाजवादी पार्टी की युवजन सभा के जिलाध्यक्ष तनबीर खाँ की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह में मौजूद जनसमूह को प्रदेश सरकार की तमाम उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि हमारी पार्टी की सरकार ने प्रदेश भर में तमाम योजनाओं का पिटारा खोल दिया! प्रदेश सरकार की योजनाओं एंव उपलब्धियों को गिनाते हुए तनबीर खाँ ने मौजूद जनसमूह को सवोंदित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी नें प्रदेश के युवाओं सहित हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए तमाम योजनाएं चलाई जिनका भरपूर लाभ समस्त प्रदेश उठा रहा है! उन्होने कहा कि एजेन्डे न होते हुए भी पुलिस हैंणर्ड डायलिंग सेवा तथा देश का सबसे लम्बा आगरा, लखनऊ एक्सप्रेस वें सड़क के रूप में अपनी जनता को तोहफा दिया! उन्होने बताया कि पार्टी के युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश जी ने युवाओं का ध्यान रखते हुए उन्हे लैपटॉप बितरण किये जिससे वे अपने आयाम को और भी बढ़ा सके तो वही लोहिया आवास,एंव महिला सुरक्षा एंव सशक्तीकरण,पुलिस आधुनिकरण, मुफ्त इलाज एंव चिकित्सा सेवाऐ108,102 एंम्बूलेंस सेवाएे, किसानो की कर्जा माफी,शिक्षा का विस्तार, कन्या विद्धाधन योजना,मैट्रे रेल परियोजना, समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना आदि सैकड़ो योजनाएें चलाई जिनका लाभ प्रदेश भर के आम और खास सभी को मिल रहा है! श्री खान ने खास तौर से मौजूद युवाओं मे जोश भरते हुए कहा कि जिस प्रकार आपने प्रदेश सरकार बनाने में अपनी भुमिका निभाई और सरकार बन गई तो फिर इस बार भी पूरे जोश के साथ लग जाईये और अपने क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी अनबर अली भाई के हाथ मजबूत करते हुए प्रदेश में समाजवादी पार्टी के युवा हदृय सम्राट श्री अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाए! इस मौके पर नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया और पार्टी और आमजन में सामजस्य बनाये रखने वाले युवाओं को जिला पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया! सम्मेलन मे इम्तियाज खाँ मंसूरी, पार्टी प्रत्याशी अनबर अली, रणंजय सिंह, विकास यादव, गजेन्द्र सिंह, मो० सलीम, सगीर मंसूरी, अशोक शर्मा, फैजान, आरिफ तथा पार्टी की छात्र सभा के जिला महासचिव सौरभ गुप्ता(रवि) आदि मौजूद रहे!

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

2 thoughts on “प्रदेश की सपा सरकार ने योजनाओं का पिटारा खोल दिया – तनवीर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *