पूरा शहर जाम से बेहाल, जनता को हो रही है काफी परेशानी
संजय ठाकुर
मऊ : पूरा शहर इन दिनों रोज-ब-रोज जाम के झाम से जूझ रहा है। आम हो या खास जन, सभी इस हालात से परेशान हैं। सुबह से ही पूरे दिन लगने बैंकों व एटीएम के सामने लगने वाली कतार, लगन के चलते बाजार में खरीदार, वाहनों की भरमार जाम का कारण बन रही है तो रात में निकलने वाली बरातें, बैंडबाजे और आतिशबाजियों के चलते आवागमन दुश्वार हो जा रहा है।
मंगलवार को दिन में शहर की हर सड़क घंटों जाम रही। रह-रहकर जाम का झाम दिन भर में कई बार दुश्वारियों का कारण बना। दोपहर में तो नगर के कलेक्ट्रेट से लगायत बाल निकेतन मोड़ तक चार किमी की दूरी में वाहनों के चलते ठसाठस जाम लगा हुआ था। पूरे दिन लोग भीड़ में धक्के खाने को विवश रहे तो वाहनों में सवार लोग रेंगने को अभिशप्त रहे। स्कूली बच्चों और बीमारों को काफी मुसीबत झेलनी पड़ी। ऐसे ही हालात सोमवार की रात में दिखे।।