विधायक अजय राय ने लिखा प्रधानमंत्री को चिट्ठी, कहा जापान गए है तो क्योटो वाला बात…….
विधायक अजय राय ने प्रधानमंत्री को भेजे एक चिट्ठी में कहा है कि प्रधानमंत्री जी आप काशी के माननीय सांसद भी हैं और आपकी पहल पर ही काशी नगरी को क्योटो जैसे शानदार शहर के रूप में विकसित करने के लिए जापान के साथ सहयोग से विकास कार्य का भारत-जापान करार हुआ था,लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है की उस दिशा में लेशमात्र प्रगति नहीं हुई तथा यह शहर और दुर्दशा की स्थिति में पहुंच कर उस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन की बाट जोह रहा है,अभी तक काशीवासियों को यही नहीं समझ में आया कि गतिरोध जापान की तरफ से है या देश की केंद्र व प्रदेश सरकारों अथवा स्थानीय स्वशासी निकायों की ओर से, काशी के हित में हम चाहते हैं कि करार के क्रियान्वयन में जापान की ओर से कोई हीलाहवाली है, तो आपकी इस यात्रा में उसके समाधान की भी पहल हो और आपके लौटने पर इस संदर्भ में पूरी स्थिति स्पष्ट हो, इससे काशी का हित एवं स्वयं आपकी पहल पर हुए करार के कारण आपकी साख भी का सवाल जुड़ा हुआ है।