खेलकूद मे पिण्डरा की बालिकायें रही अव्वल
आर.के.गुप्त
वाराणसी – शिवपूर स्थित विवेक सिंह मीनी स्टेडियम मे चल रहे कस्तूरबा गान्धी बालिका विद्यालय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मे सोमवार को पिण्डरा की बालिकाओ ने अपना परचम लहराया सभी विद्यालय मे चैम्पियन पिण्डरा रही दूसरे स्थान पर चोलापुर व तीसरे स्थान पर नगर क्षेत्र का शिवपुर रहा।
दूसरे दिन दीक्षान्त समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी योगश्वर राम मिश्र को उपस्थित होना था पर वी.आई.पी. के आगमन की व्यस्तता के कारण अन्तरराष्ट़ªीय खिलाड़ी विद्या सिंह उपस्थितथीं। ए.बी.एस.ए. हरहुआ की अध्यक्षता औेंर जिला व्यायाम शिक्षक राजेश सिंह दोहरी की निगरानी मे चल रहे खेलकूद की श्रृंखला मे 100मी0 मे चिरईगांव की अंजली पाल ,200मी0,चोलापुर की खुशबू,400मी0 मे पिण्डरा की आंचल पटेल अव्वल रहीं वही दूसरी ओर लम्बी कूद मे पिण्डरा की अंकिता यादव,ऊंची कूद मे शिवपुर की संजना अव्वल रहीं।इस मौके पर मुख्य अतिथि विद्या सिंह ने विजयी प्रतिभागियो की भूरि-भूरि प्रशंसा किया और अपने जीवन काल मे खेल की इस ऊंचाई तक पहुंचने का राज बताकर बच्चो को एक प्रेरणा दी।बी.एस.ए. जयकरन यादव ने कहा कि हम इन बच्चो के लिए शिक्षा व खेलो के क्षेत्र मे शीर्षस्थ होने मे हर सहूलियत मुहैया करायेंगे ताकि ये जहां भी जायं विभाग का नाम रौशन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहेे ए.बी.एस.ए.हरहुआ डी.पी. सिंह ने मुख्य अतिथि व बी.एस.ए. का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी।अन्त मे मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कृत व सम्मानितकिया।अध्यक्षता डी.पी.सिंह ने संचालन राजेश सिंह दोहरी ने किया इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से चन्द्र प्रकाश यादव,चन्द्र मणि पाण्डेय,समन्वयक दुर्गावती सिंह,ए.बी.एस.ए.बृजेश राय,रामटहल समेत सभी शिक्षाधिकारी शामिल थें।