सुलतानपुर आंचलिक समाचार प्रमोद दुबे के संग हरिशंकर सोनी के साथ

सुल्तानपुर:-500 और 1000 के नोटों को बदलने के लिए हर जगह मची होड़

सूरापुर:- बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बीजेथुआ राजापुर सूरापुर शाखा पर सुबह  बैंक खुलने से पहले ही घर में लोगो के द्वारा रखे गये पैसो को बदलने के लिए लोगो का सैलाब उमड़ पड़ा। सभी लोग 500 और 1000 के नोटों को बंद होने के बाद बौखलाहट सी आ गई और बैंक खुलते ही सभी लोग बैंक पहुँच गये और लम्बी कतार लग गई लेकिन मौके पर पैसा न होने की वजह से सुबह लगभग 11:30 बजे तक लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ा। और जैसे ही पैसा बैंक में पंहुचा लोगो में एक नया उमंग दौड़ पडा। 500 और 2000 के नए नोटों को लेने के लिए। 
जब हमने बैंक के अंदर कस्टमर से मोदी के इस फैसले के बारे में जानना चाहा तो भाजपा समर्थको ने मोदी के द्वारा उठाये गये इस कदम को बहुत ही सराहनीय बताया कहा और कहा कि अच्छे दिन तो अब शुरू हुए है।वही दूसरी तरफ आम नागरिक रोज़मर्रा के ज़रुरतो के लिए पैसो से जूझता दिखाई दिया. जिनके घरों में शादी पड़ी है उन्हें इस बात को लेकर चिंता है।
बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की सूरापुर शाखा में लोगो को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा यहाँ पर ग्राहकों को पैसा नही मिल पाया। दोपहर के लगभग 1 बजे तक सिर्फ लोगो के पैसों को जमा किया जा रहा था।
निकाला नही जा रहा था जिसको लेकर लोगो में काफी आक्रोश व्याप्त था। 
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के सूरापुर सुल्तानपुर शाखा को वहाँ के स्टाफ के द्वारा शाम के 3 बजकर 35 मिनट पर ही मेन गेट पर ताला लगा दिया गया। जब इस संदर्भ में कर्मचारी से जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने “पता नही कहकर” पल्ला झाड़ दिया। जिससे ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इलाहाबाद बैंक के तव्वक्कलपुर नगरा,सुल्तानपुर शाखा में भी लोगो का हुजूम लगा रहा और भारी मात्रा में लोग पैसो को बदलने के लिए सभी जमे रहे। पूरे दिन बैंक में लोग लाइन लगा कर आपने पैसो को खाते में जमा कर रहे है। सभी बैंकों में पुलिस की व्यवस्था रही जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न होने पाए।
कादीपुर में आज सभी बैंकों की सभी शाखाओं में लम्बी लम्बी कतारे लगी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 500 और 1000 के नोटों पर रोक लगाने के बाद सभी लोगो में बौखलाहट सी आ गयी और सभी लोग सुबह की इंतजार में रात भर सो नही पाये और सुबह जैसे ही बैंक खुला वैसे ही लोग अपने अपने पैसो को लेकर बैंक में पहुँच गये और बैंक में अपना पैसा जमा करने लगे। सभी बैंकों में प्रशासन के द्वारा हर शाखाओं पर पुलिस तैनात किया गया। 
500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद जब बैंक खुला तो इसका असर बाजारों में बिक्री पर भी पड़ा सभी लोग सिर्फ पैसो को बदलने के लिए बैंक में गये। वही दूसरी तरफ लोगो में नए नोट को लेकर बड़ा ही उत्साह रहा। और जैसे ही लोगो के हाथों में 2000 के नोट आये तो वो लोग बहुत ही खुश नजर आये।

सुल्तानपुर:-पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ पिछड़ा वर्ग सम्मलेन

आज सुल्तानपुर में पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि ओम प्रकाश सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और धर्मेन्द्र कश्यप सांसद भारतीय जनता पार्टी सम्मिलित हुए जिनका जिलाध्यक्ष और सुल्तानपुर के बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछड़े वर्ग को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को मजबूती प्रदान करते हुए भारतीय जनता पार्टी के साथ रहने का आह्वान किया और साथ ही चल रहे परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू,डॉ आर0ए0वर्मा,मालती त्रिपाठी,घनश्याम चौहान,राजेश शुक्ला,संजय सिंह”त्रिलोकचन्द”,श्रवण मिश्रा ब्लॉक प्रमुख कादीपुर के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। 

बिजेथुआ महाबीरन:-बिजेथुआ महाबीरन की पचकोसिय परिक्रमा का सम्पन्न

क्षेत्र के तमाम भक्तगणों ने जीवन को सार्थक बनाने के लिए आज पंचकोसिय परिक्रमा जो की बिजेथुआ से चलकर लेडुआ,सूरापुर,डीह अशर्फबाद, भैसौली,बिरैली, भूपतिपुर होते हुए बिजेथुआ महाबीरन में हनुमान जी के दर्शन कर देवोत्थान एकादशी का व्रत रखा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *