अम्बेडकरनगर – आयकर की छापेमारी से जिले में मचा हडकम
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर. केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में अचानक 500 व 1000 की नोट पर प्रतिबंध लगाने का असर जनपद में भी स्पष्ट नज़र आ रहा है। एक तरफ जहाँ लोग छोटे छोटे कार्यों के लिए फुटकर रूपियों के कारण परेशान चल रहे हैं वहीँ घरों में मोटी रकम छुपा कर रखने वाले उसे ठिकाने लगाने की फिराक में हैं। इसी बीच आयकर विभाग की विजिलेंस टीम ने जनपद मुख्यालय सहित बुनकर नगरी व अन्य बाज़रों में दस्तक दे कर कई दुकानों पर छापेमारी किया। फुटकर रूपया ना होने के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है इसे सही करने के लिए लोग बैंकों की लंबी लंबी कतारों में लगे नज़र आ रहे हैं।
आयकर विभाग की छापेमारी से बड़े व्यवसाईयों ने दुकानों को आननफानन में बंद कर दिया। सूत्रों के अनुसार आयकर की विजिलेंस टीम ने विशेष कर सर्राफा व्यवसाईयों, इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना व दवाओं की दुकानों पर छापेमारी किया। फिलहाल जनपद में आई आयकर की विजिलेंस टीम ने अभी तक कोई जनकारी सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन विश्वस्त सूत्रों के अनुसार जनपद के कई राजनीतिक व्यक्तियों पर उक्त टीम ने विशेष नज़र गड़ा रखी है। अकबरपुर शहजादपुर मे आयकर की विजिलेंस टीम व एसओजी टीम नज़र आई संभवता यहाँ भी कई राजनेता चपेट में आ सकते हैं। फिलहाल स्थानीय लोगों का जनजीवन छोटी नोटों के कारण अस्थव्यस्थ चल रहा है और लोगों को बैंकों में रूपया बदलने के लिए लाइनों में लगे देखा जा रहा है।