क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने की मानदेय की मांग, पद मार्च कर मंत्री को सौंपा ज्ञापन
अनत कुशवाहा.
अम्बेडकरनगर। क्षेत्र पंचायत सदस्यो को मानदेय दिये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने कलेक्टेट से समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम स्थल तक पद मार्च किया तथा वहां पर दुग्ध विकास मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र पंचायत सदस्य रामतीरथ वर्मा की अगुवाई मे दिये गये इस ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र पंचायत सदस्यो को किसी भी सरकार ने आज तक कुछ भी नहीं दिया। ग्राम प्रधान की एक हजार की आबादी से चुने जाते है जबकि बीडीसी का चुनाव दो हजार की आबादी से होता है। इसके बावजूद ग्राम प्रधानों को तो मानदेय दिया जाता है लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कोई मानदेय नहीं मिलता। ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र पंचायत सदस्यो को कम से कम तीन हजार रूपये प्रति माह मानदेय दिये जाने समेत अन्य मांगो को शामिल किया गया है। पद मार्च में क्षेत्र पंचायत सदस्य बालाराम यादव, रिजवान अली, संतोषी, रंजाना देवी, प्रेमा देवी, अवधेश कुमार, शिवकुमार मौर्या, सरोजा देवी, रीना देवी, महेश शर्मा आदि ने भाग लिया।