नोटबंदी की मार : बाजारों में माल तो भरपूर लेकिन ग्राहक नदारद
अन्जनी राय / बलिया
बलिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के बाद सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों की बिक्री में कमी आने के कारण उनके रेट में भारी गिरावट आ गई है। एक सप्ताह पूर्व तक 20 रुपये में मिलने वाली एक फूलगोभी अब 10 रुपये में दो मिल रही है। बैगन, हरी मिर्च, टमाटर, पालक साग, लौकी आदि के भाव में भी 50 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।
सब्जी उत्पादकों का कहना है कि एक तो खरीदारों की कमी आ गई है, जो आ रहे हैं वह भी बड़ी नोटों को लेकर जो अब बाजार में चल नहीं रही है। ऐसे में हरी सब्जियां भी नहीं बेचने पर बेकार हो जाएगी। फलस्वरूप हम लोग औने-पौने दामों पर अपनी सब्जियां बेचने को मजबूर हैं। सब्जी दुकानदारों ने बताया कि इस समय सब्जी बाजार में आर्थिक आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।