अनाज लदे दो ट्रकों को टैक्स चोरी में पुलिस ने किया सीज
अन्जनी राय / बलिया
बलिया : नरहीं थानाध्यक्ष परमानंद द्धिवेदी के नेतृत्व में नरहीं से भरौली के बीच वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जनपद से बिहार जा रहे गेहूं बीज, धान व मसूर लदे तीन ट्रकों को पकड़ा गया, जिसमें धान व मसूर लदे दो ट्रकों को टैक्स चोरी में सीज किया गया जबकि एक ट्रक पर प्रमाणित गेहूं बीज लदा होने के कारण जांच के बाद छोड़ दिया गया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने खाद्यान्न की कालाबाजारी व टैक्स चोरी को रोकने के निर्देश दिए है। जिसमें नरहीं पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान खाद्यान्न लदे तीन ट्रकों को पकड़ा, जो मसूर, गेहूं बीज व धान लेकर बिहार ला रही थी। पकड़े गए ट्रकों में डीआइ-1 एम 1748, यूपी 65पी-2383 व यूपी 60 टी 4773 शामिल है। थानाध्यक्ष परमानंद द्विवेदी ने इसकी सूचना वाणिज्यकर अधिकारियों को दे दी है। सूचना पर पहुंचे वाणिज्य कर अधिकारी रतन कुमार झा ने बताया कि एक ट्रक पर लदा गेहूं बीज प्रमाणित है और उस पर कोई कर नहीं है। इसके अलावा दो ट्रकों पर मसूर व धान टैक्स चोरी कर बिहार ले जाया जा रहा था, जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई।