छठ पूजा पर महिलाओं ने रखा व्रत, उगते सूर्य को अध्र्य देकर तोड़ा व्रत
अनंत कुशवाहा
अम्बेडकरनगर। सोमवार को छठ व्रतधारी महिलाओं ने उदयीमान सूर्य को अध्र्य देकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के उपरांत व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण कर अपने व्रत को तोड़ा। अध्र्य के बाद प्रसाद लेने वालों की घाटो पर भीड़ लगी रही। रविवार की शाम जिले के विभिन्न घाटो पर डूबते सूर्य को अध्र्य देने के बाद सोमवार की तड़के ही व्रतधारी महिलाओं व उनके परिवार के अन्य लोग अध्र्य देने के लिए घाटो पर पहुंचने लगे। जैसे-जैसे समय बीतता गया महिलाओं व उनके घर वालों की भीड़ बढ़ती गयी। हालांकि जितना भीड़ डूबते सूरज को अध्र्य देते समय थी उतना भीड़ सुबह के वक्त नहीं देखी गयी। विधि विधान के साथ पूजा अर्चना व सूर्य को अध्र्य देने के बाद व्रतधारी महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपना व्रत तोड़ा। जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य घाटो पर लोगों की भारी भीड़ देखी गयी।