गाँव को खुले मे शौच मुक्त करने का संकल्प।
हरमेश भाटिया
रामपुर। गाँवों को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए गाँव प्रधान एंव कांग्रेस जिला महासचिव सचिन ञिवेदी ने महिला,पुरुष,और बच्चों को शपथ दिलाई। कांग्रेस महासचिव और गाँव प्रधान सचिन ञिवेदी ने कहा कि 21वीं सदी में भी हम खुले मे शौच को जाते हैं।
जिससे यह एहसास होता है कि वास्तव में हमने कोई तरक्की नही की है और जिसे सभ्य समाज नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने खुले में शौच मे जाने वाली महिलाओं और बहन बेटियों को होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि एक निरोग शरीर में ही अच्छे मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए जरूरी है कि लोग खुले में शौच को हरगिज न जाए। आज से सभी गाँव निवासी शपथ ले कि आगे से कोई भी खुले में शौच नहीं करेगा।इसके बाद सभी गाँव वासियो को प्रधान ने खुले में शौच न करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सवचछ भारत मिशन के नीरज गंगवार ,एडीओ पंचायत चंद्र पाल सिंह मौजूद रहे।
जिससे यह एहसास होता है कि वास्तव में हमने कोई तरक्की नही की है और जिसे सभ्य समाज नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने खुले में शौच मे जाने वाली महिलाओं और बहन बेटियों को होने वाली परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि एक निरोग शरीर में ही अच्छे मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए जरूरी है कि लोग खुले में शौच को हरगिज न जाए। आज से सभी गाँव निवासी शपथ ले कि आगे से कोई भी खुले में शौच नहीं करेगा।इसके बाद सभी गाँव वासियो को प्रधान ने खुले में शौच न करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सवचछ भारत मिशन के नीरज गंगवार ,एडीओ पंचायत चंद्र पाल सिंह मौजूद रहे।