मतदान के समय आने वाली समस्यायो से निपटने के लिए अधिकारियो को दी गयी जानकारी
संजय ठाकुर
मऊ :कलेक्ट्रेट सभागार में लगातार तीसरे दिन बुधवार को निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत जिलाधिकारी निखिल चंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व् जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ लीडरशिप एवं मोटीवेशन ट्रेनिंग हुई। इसमें आयोग के तरफ से नामित विशेषज्ञ एमिटी यूनिवर्सिटी के अश्वनी मोहन ने अधिकारियों को मतदान के दौरान आने वाली समस्याएं और उनसे निपटने के बारे में बताया चुनाव प्रशिक्षक ने बताया कि किस तरह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को कराएं। मतदान के दौरान अगर किसी केंद्र पर अवैध वोटिग, मतदाता के उम्र में अंतर आदि समस्याएं अगर आती है तो अधिकारी बड़ी ही शालीनता के साथ मामले को निपटाएं। ताकि केंद्र पर कोई समस्या उत्पन्न न हो।उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान कर्मचारियों को भी तमाम समस्याएं आती हैं।अधिकारी उन्हें समुचित तरीके से निपटाएं। क्योंकि कर्मचारियों के दम पर ही चुनाव संपन्न कराया जाता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिवकुमार शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट अमरनाथ राय, जिला विकास अधिकारी विजयशंकर राय, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी आलोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय, जिला विज्ञान अधिकारी विनोद कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, डीसी मनरेगा तेजभान सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे