शार्ट सर्किट से एटीएम में लगी आग, मची अफरा तफरी
अन्जनी राय / बलिया
बलिया : रसड़ा नगर के भगत सिंह मार्ग पर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में बुधवार को शार्ट सर्किट से लगी आग से भगदड़ मच गई। इस दौरान एटीएम धूं-धूं कर जलने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी तत्काल सूचना फायर बिग्रेड को दी लेकिन इसके पूर्व एलआइसी के बैंक के कर्मियों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिया।
इस दौरान आग बुझाते समय बैंक के सुरक्षा गार्ड जगदीश सिंह व कर्मचारी अनवर झुलस गए। भगदड़ के बीच बैंक में लेन-देन का कार्य बंद कर दिया गया। सुबह सात बजे से ही बैंक के बाहर लंबी कतारें लगी हुई थी। इसमें एटीएम के बाहर भी काफी भीड़ लगी थी। इसी बीच अचानक धू-धू कर एटीएम मशीन से आग की लपटें निकलने लगीं और धुआं भर जाने के कारण भीड़ में अफरातफरी मच गई। इसके पहले कि एटीएम से निकली चिंगारी बैंक को अपने शिकंजे में लेती तब तक एलआइसी कर्मी अमित मिश्र व पुलिस का जवान राजकुमार ने एलआइसी से लाए अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी बीच बैंक कर्मियों ने भी तत्परता दिखाई।