विधानसभा निर्वाचन 2017 के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग
अन्जनी राय/बलिया
बलिया : पुलिस लाईन बलिया के आर0डी0 त्रिपाठी हाल में आगामी विधान सभा निर्वाचन-2017 चुनाव के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में पुलिस रेडियों मुख्यालय लखनऊ में श्री सत्य पाल सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के द्वारा दिनांक 01.12.2016 को स्टेट लेबल मास्टर ट्रेनिग प्राप्त की गयी थी, के द्वारा जनपद बलिया के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व प्रत्येक थाने के एक-एक उ0नि0/चुनाव मुन्सी व समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय में नियुक्त चुनाव मुन्सी को जो चुनाव का कार्य देख रहे कर्मचारीगण को ट्रेनिंग दिया गया, इसमें उक्त लोगो के अतिरिक्त चुनाव कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कुछ कर्मचारी भी शामिल थे। ट्रेनिंग में अपर पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद श्री सत्य पाल सिंह द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश एवं निर्देश से न सिर्फ अवगत कराया बल्किी चुनाव को भय मुक्त एवं स्वतन्त्र/निष्पक्षता से कराने के तरिके भी बताये, खास तौर से बल्र्नरविलिटी एवं क्रिटिकीलटी को कम करने हेतु पुलिस द्वारा किये जाने वाले तरिको से भी अवगत कराया गया।