प्रतिभाऐं राष्ट्र की अमूल्य निधि : डा0 पुष्पा अग्रवाल।

फारुख हुसैन 
पलियाकलाँ-खीरी// प्रतिभाऐं देश की अमूल्य निधि है और इन्हें भलीभाँति निखारने व तराशने का कार्य गुरुकुल विद्यालय द्वारा प्रशंसनीय ढंग से किया जा रहा है इक्त उद्गार नगर की ख्याति प्राप्त चिकित्सिका डा0 पुष्पा अग्रवाल ने गुरुकुल एकेडमी विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता एवं वर्तमान शैक्षणिक सत्र के अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों के सम्मान समारोह के दौरान व्यक्त किये।रंगोली प्रतियोगिता मेंं जूनियर वर्ग में आजाद सदन प्रथम स्थान पर रहा जिसमें प्रियांशी जायसवाल, रिमझिम शाक्या, तनवीर कौर, वनीशा गुप्ता, अंशिका मौर्या,कशिश गुप्ता,तनवीर कौर द्वतीय स्थान पर रहे सुभाष सदन से रितु यादव, शगूफी शफी, किरनप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, राजदीप कौर, शबीना अंसारी तथा तीसरे स्थान पर रहे भगत सदन की साधना कुमारी, पवनीत कौर,अनुप्रीत कौर, अंशिका गुप्ता, खुसप्रीत कौर व इशिता गुप्ता जबकि सीनियर वर्ग में सुखमन कौर, रमनदीप कौर, नंदिनी मिश्रा, दिव्यांशी शुक्ला, तरजिन्दर कौरव नवनीत कौर भगत सदन से प्रथम रहीं  तो वहीं रिप्सी त्रिवेदी, सुखप्रीत कौर, पूजा सिंह, जसमीत कौर, भव्या राजन सुभाष सदन से द्ववतीय स्थान पर रहीं जबकि पवन प्रीत कौर, आरती सिंह, रमनदीप कौर, सुखप्रीत कौर, जासमीन कौर, गुरसिमरन कौर आजाद सदन से तीसरे स्थान पर रहीं। अर्द्धवार्षिक परीक्षाफल में प्ले ग्रुप से अदिति वर्मा, मेंघना प्रथम, अशाफा अंसारी व अनुकृति त्रिपाठी द्वतीय, अराध्या वर्मा, अराध्या गुप्ता तृतीय रह। नर्सरी में अक्षत, अमोलिका मिश्रा पुत्री प्रमोद मिश्रा, अनन्या, अविकल्प राना प्रथम, अश्विका बंसल द्वतीय, श्वेता गुप्ता, अरुण सिंह ने तृतीय रहे। केजी कक्षा में आरव प्रथम आराध्या द्वतीय व दीपेश तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा एक से पाँच तक के बच्चों में अक्षत प्रजापति, अनुकृति बडोलनी, नीरज कुमार, मीत अरोडा, लक्ष्य मिश्रा, अनुजवर्मा, व कुलदीप वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर मो0 कैफ, अग्रिम महिन्द्रा, अक्षरा, आयुष, अनिकेत कैथवार, कौशर सिंह, स्पंदन गोल व आदित्य शुक्ला रहे तो वहीं तीसरे स्थान पर अरायना शाह, पलक,रिया,सोनू वर्मा, हिमांशु व पुष्पेद्र सिंह रहे। कक्षा छः से बारह तक के बच्चों में अनुज, अंशिका, गुनगुन, आकाश, अर्पित, हरजीत सिंह, कनिष्का, नंदिनी, संजना, वैभव, शुभम, रमनदीप, ऐश्वर्या,सुखमन कौर प्रथम स्थान पर रहीं। हर्ष, राजदीप,आकर्ष, अभिषेक, अरुणिमा,अमरजीत, नेहा, कुशाग्र, कोमलप्रीत कौर, देवश्याम, चिराग, पीयुष, अमनराज, हरिप्रीत, सुप्रीत,अजय दूसरे स्थान पर रहे। जबकि आयुष, शबीना, विशाल, सचिन, वैशाली, अनुप्रीत, राधवेन्द्र, सुखमन, शिवम,वंशिका, विजय,सलमान, शिखर, प्राची, गुरिमरन, पवनप्रीत, जशनप्रीत तीसरे स्थान पर रहे। सम्मान समारोह के दौरान डा0 पुष्पा अग्रवाल, श्रीमती प्रभा चौधरी, श्रीमती अल्का गुप्ता, श्रीमती अभिलाषा अग्रवाल एवं श्वेता अग्रवाल द्वारा बच्चों को सम्मान पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये गये। विद्यालय के प्रबंधक मुकेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य एचपी बडोनी एवं अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने अतिथियों, अभिवावकों एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यकत किया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *