12 को नगर में जुलूसे मुहम्मदी की धूम।

इमरान सागर. 
तिलहर,शाहजहांपुर। 12 रबीउल अव्वल (ईद मीलादुन्नबी) के मौके पर 12 दिसम्बर को निकाले जाने वाले जुलूसे मोहम्मदी की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक मदरसा शमसिया फैजाने हातम में शहर इमाम हकीम मोहम्मद स्वालेह उर्फ शददन मियां की अध्यक्षता में हुयी। जिसमें जूलूस को पुरअमन तौर पर निकाले जाने पर विचार विमर्श किया गया। दरगाह शाह शमसुददीन मियां के सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम के यौमे पैदाईश पर ईद मीलादुन्नबी का जुलूस  मोहल्ला कच्चा कटरा से निकाला जायेगा जिसका नेतृत्व शहर काजी मोहम्मद अकरम सलीम व सरपरस्ती खानकाह लियाकती के सज्जादानशीन मोहम्मद स्वालेह उर्फ शददन मियां व खानकाह शमशीरिया के सज्जादानशीन इफ्तेखार उर्फ मुन्नन मियां करेंगे। सभी अंजुमनों के ओहदेदारान अपनी अपनी अंजुमन के साथ रहेंगे। रोड पर किसी को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखेंगे। जुलूस विभिन्न मोहल्लों-मार्गों से होकर कच्चा कटरा में बड़ी मस्जिद के पास पहुंचेगा। जहां तकरीरें होंगी और इज्तेमाई दुआ के बाद मुकददस तबर्रुकात की जियारत कराई जायेगी। शहर पेश इमाम हकीम मोहम्मद स्वालेह उर्फ शददन मियां ने कहा कि यह दिन इन्तेहाई खुशी का दिन है। इस खुशी को इस तरह मनायें जिस तरीके से हमारे बुजुर्गों ने इस दिन खुशी मनाई है। लोगों की मदद करें। साफ व नये कपड़े पहने और एक दूसरे को मुबारकबाद दें। किसी का दिल न दुखायें। हमारे नबी की यही सीरत थी जिसको हमें अपनी जिन्दगी में उतार कर एक मिसाली शहरी होने का नमूना पेश करने की जरुरत है। शहर काजी मोहम्मद अकरम सलीम ने कहा कि जुलूस के दौरान कोई ऐसा काम न करें और न ही कोई ऐसा नारा लगायें जिससे किसी को तकलीफ या परेशानी हो। लंगर को बड़े अदब के साथ बांटे। जुलूस के दौरान डीजे व कव्वाली आदि बजाने से बचें। बैठक में मोहम्मद हुसैन उर्फ अच्छन मियां, मौलाना अलीमुददीन, हाफिज जाहिद, कारी अब्दुल नबी, हाफिज वाजिद, हाफिज उवैद, फुरकान खां, नजमुल खां, हाजी महमूद खां, मौलाना अकील, मौलाना मसूद आलम, हाफिज अकील, हाफिज जाहिद, हाफिज अदीब, हाफिज फहीम, कारी इदरीस, कारी निजामुददीन, तारिक खां, मौलाना इमरान, मौलाना सुहेल रजा, हाफिज नवेद, शौकत खां, आसिफ फरीदी आदि मौजूद रहे। 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *