टीईटी संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, 17 नवम्बर के आदेश पर हुए चर्चा
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा लगाये गये 84 पेज का काउंटर एफिडेविट खारिज कर दिया है। राज्य सरकार को स्पष्ट आदेश दिया है कि याची लाभ पर दिये गये दोनों आदेश विगत सात दिसम्बर को बचे हुए समस्त याचियो को नियुक्ति का लाभ दिया जाये और सुनवाई की अगली तारीख 22 फरवरी को यह कहते हुए नियम की है कि उस दिन अन्य कोई मामला न लगाया जाये और यदि पहले से कोई मामला लगा हो तो उसे अगले सप्ताह मंे लगा दिया जाये। उस दिन केवल टेंट मैटर ही सुना जायेगा। अरूण यादव ने कहा कि राज्य सरकार 17 नवम्बर को आदेश का अनुपालन करते हुए अंतरिम आदेश के अधीन आने वाले समस्त याचियो को नियुक्ति का लाभ देती है और चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले शासनादेश जारी कर देती है। तो टीईटी संघर्ष मोर्चा के विधानसभा चुनाव में समाजवादी सरकार बनवाने के लिए न सिर्फ वोट देगी बल्कि चुनाव प्रचार भी करेगी। चुनाव प्रचार के इसी योजना के तहत टीईटी संघर्ष मोर्चा जिले में साइकिल रैली निकालने की योजना बना रहा है। एक तिथि निश्चित करके साइकिल रैली निकाली जायेगी। बैठक में अशोक यादव, विकास पटेल, प्रीति साहू, विजय कुमार, सुरेन्द्र चैधरी, सौरभ यादव, संजय जायसवाल, दिनेश कुमार, प्रदीप वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।