बलिया में यूपी-100 योजना का हुआ शुभारंभ, 31 दिसंबर से होगा संचालन
नुरुल होदा खान / बलिया
बलिया : यूपी-100 योजना एक अनूठी पहल है। प्रदेश सरकार ने अपराध से युद्द स्तर पर लड़ने तथा जनता को प्रभावी सुरक्षा के लिए त्वरित गति से पुलिस की सहायता उपलब्ध कराने के लिए यूपी-100 के रुप में एक बहुत ही महत्वकांक्षी प्रदेश व्यापी योजना आरंभ की है।
इसकी जानकारी देते हुए एएसपी रामयज्ञ ने कहा कि ये थाना स्तर पर नहीं, शासन स्तर पर संचालित होगा। डिजिटल मैप के जरिये जिले में 17 हजार लोकेशन फीड किये गये है। जहां प्रदेश में 32 हजार यूपी-100 वाहन है, वहीं बलिया में 40 वाहन सड़क पर दौड़ेंगे। इसकी सेवा 24 घंटे रहेगी। पर्याप्त संसाधनों से लैश इस वाहन में जीपीएस भी लगा है, जो लोकेशन बतायेगा। इसके लिए 80 चालक प्रशिक्षिति किये गये है, जो दो शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे। सही शब्दो में यह आपात कालीन पुलिस प्रबन्धन प्रणाली है, इसके तहत किसी भी व्यक्ति द्वारा प्रदेश के किसी भी स्थान से 100 नम्बर पर काल करने पर शहरी क्षेत्रों में 15 मिनट व ग्रामीण क्षेत्र में 20 मिनट के अन्दर पुलिस पहुंचेगी। 30 दिसम्बर से बलिया में इसका संचालन शुरू होगा। आज सिर्फ औपचारिक फ्लैग आफ किया जा रहा है। इससे पहले योजना का शुभारंभ करते हुए मंत्री मो. जियाउद्दीन रिजवीन ने कहा कि यूपी-100 योजना ने पुलिस को और अधिक जवाब देह बनाया है। यूपी-100 पर हिन्दी, अंग्रेजी तथा भारत व विश्व की प्रमुख भाषाओं सहित स्थानीय भाषाओं में काल करने की सुविधा उपलब्ध है। यह योजना अपने आप में भारत सहित पूरी दुनिया में एक अनूठी पहल साबित हो रही है। योजना सुशासन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। पूर्व मंत्री नारद राय, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सनातन पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवन, विधायक गोरख पासवान इत्यादि मौजूद रहे।