नेत्र शिविर में 230 मरीजों का निःशुल्क हुआ आपरेशन

मो. आफ़ताब फ़ारूक़ी
कौशाम्बी। द्वाबा विकास एवं उत्थान समिति के द्वारा पिछले 24 वर्षां की भांति इस वर्ष भी आज दिनांक 10 दिसम्बर 2016 को अपने कार्यालय चमनगंज करारी में निःशुल्क नेत्र शिविर के 25 वें दौर के  आयोजन मे सुबह 10 बजे से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया व कार्यक्रम के  रजत जयंती समारोह के अवसर पर नेत्र शिविर के उदघाटन के बाद संस्था की स्मारिका का विमोचन व शाम 8 बजे से आल इण्डिया मुशायरा का कार्यक्रम रखा गया। 
नेत्र शिविर का उदघाटन करते हुये मुख्य अतिथि प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ इलाहाबाद मेडिकल कालेज के प्राचार्य व मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय के निदेशक प्रो0 डा0 एस0पी0 सिंह ने कहा कि विगत 25 वर्षों से संस्था द्वारा प्रति वर्ष नेत्र शिविर का आयोजन किया जाना एक ऐसा कार्य है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस निरंतरता के लिये केवल परवेज़ रिज़वी ही नही मैं भी सराहना का पात्र हूं क्यों कि मैं भी विगत 25 वर्षों से लगातार उनकी नेत्र शिविर टीम का हिस्सा रहा हूं। मैं आगे भी इस टीम का हिस्सा बने रहने का वायदा करता हूं और कामना करता हूं कि संस्था के सचिव परवेज़ व उनकी टीम नेत्र शिविर की स्वर्ण जयंती भी मनाए। इस अवसर पर प्रकाशित एक स्मारिका का विमोचन करते हुऐ कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि सरकार से पैसा लेकर तो इस तरह के कार्यक्रम के नाम पर खानापूरी का काम तो अन्य अनेक संस्थाऐं करती हैं लेकिन अपने सीमित संसाधनों व जन सहयोग के बल पर इस तरह का कार्यक्रम लगातार 25 वर्षों तक करते रहना परवेज़ व उनकी टीम के ही बस की बात है। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारम्भ हुऐ नेत्र शिविर में 373 पुरूषों व 327 महिलाओं इस प्रकार कुल 700 ग्रामीणों की नेत्र समस्याओं की जांच की गयी और 230 मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। कलसे  चिन्हित मरीजों को सरकारी गाड़ी से मनोहरदास नेत्र चिकित्सालय इलाहाबाद ले जाने, मोतियाबिन्द का आपरेशन करने, निःशुल्क लेन्स दवा व काला चश्मा देने का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में कार्यक्रम में सदर ब्लाक प्रमुख हरिमोहन यादव, आवैश हसन, कैलास केसरवानी (पूर्व चेयरमैन भरवारी) गुलाम हुसैन (सपा जिला महासचिव) बन्ने भाई, अजमल, मदन जायसवाल, ओम प्रकाश, सुरेश जायसवाल, मकसूद शेख, आबिद मंजूर, शिवसिंह, चन्द्रभान, यासिर मंजूर शामिल रहे। आयोजकों में संस्था सचिव परवेज रिज़्वी सहित  संस्था कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *