परिणय सूत्र मे बंधे 25 जोड़े,नम आंखो से दी विदाई, 251बटुको का हुआ उपनयन संस्कार

F:PicturesCameraIntex_Aqua_R3+_20161213_153313.jpg
आर.के.गुप्त
वाराणसी – बैण्ड बाजे व शहनाई की मंगल धुन के बीच भिन्न-भिन्न जातियो के 25 जोड़ो का मंगलवार को काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट द्वारा शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रम्हचर्य आश्रम मे सामूहिक विवाह कराया गया और इसी प्रांगण मे 251 बटुको का भी यज्ञोपवित संस्कार कराया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः सात बजे 251 बटुको के यज्ञोपवित संस्कार से कराया गया इस दौरान अन्नपूर्णा मठ के महन्त रामेश्वर पुरी जी महाराज ने बटुको को भिक्षा अर्पण किया कार्यक्रम मे सामूहिक विवाह अपरान्ह दो बजे से शुरू किया गया अलग-अलग जाति के 25 जोड़ो को एक साथ एक ही मण्डप मे बैठाकर बैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया

मण्डप मे सभी कन्यायें एक रंग की परिधान मे थी वही दूल्हे अलग-अलग परिधानो मे सजे हुए थे कन्यादान का रस्म ट्रस्ट के एक्जिक्यूटिव ट्रस्टी जनार्दन शर्मा व उनकी पत्नी हेमलता शर्मा ने किया विदाई का समय ज्योही आया जोड़ो के परिवार वाले सदस्य घेरकर खड़े हो गये ट्रस्ट की ओर से मन्दिर के उप महन्त शंकर पुरी ने स्वर्णाभूषण,गृहस्थी के  आवश्यक वस्तुओ के साथ-साथ एक महिने का राशन सभी जोड़ो को दिया सायं5.30 बजे आशिर्वाद गोष्ठी हुई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे बी.एच.यू. के कुलपति प्रो0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी,उपस्थित थे। साथ ही ए.डी.एम. सीटी जितेन्द्र मोहन सिंह,सी.ओ.कैण्ट राजकुमार यादव,एस.पी.सीटी राजेश यादव, भी उपस्थित थे सायं 6.30 बजे मण्डलायूक्त ने हर जोड़ो को 5100 रूपये का ए.टी.एम. कार्ड पास बुक सहित भंेट किया।कार्यक्रमकीअध्यक्षतास्वामीअविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने,मंच संचालन डा0 रामनारायण द्विवेदी,ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मन्दिर प्रबन्धक काशी नाथ मिश्रा ने किया सहयोग कमल तिवारी, मिन्टू झां, जीव नन्दन झां समेत मन्दिर परिवार के लोग शामिल थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *