परिणय सूत्र मे बंधे 25 जोड़े,नम आंखो से दी विदाई, 251बटुको का हुआ उपनयन संस्कार
मण्डप मे सभी कन्यायें एक रंग की परिधान मे थी वही दूल्हे अलग-अलग परिधानो मे सजे हुए थे कन्यादान का रस्म ट्रस्ट के एक्जिक्यूटिव ट्रस्टी जनार्दन शर्मा व उनकी पत्नी हेमलता शर्मा ने किया विदाई का समय ज्योही आया जोड़ो के परिवार वाले सदस्य घेरकर खड़े हो गये ट्रस्ट की ओर से मन्दिर के उप महन्त शंकर पुरी ने स्वर्णाभूषण,गृहस्थी के आवश्यक वस्तुओ के साथ-साथ एक महिने का राशन सभी जोड़ो को दिया सायं5.30 बजे आशिर्वाद गोष्ठी हुई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे बी.एच.यू. के कुलपति प्रो0 गिरीश चन्द्र त्रिपाठी,उपस्थित थे। साथ ही ए.डी.एम. सीटी जितेन्द्र मोहन सिंह,सी.ओ.कैण्ट राजकुमार यादव,एस.पी.सीटी राजेश यादव, भी उपस्थित थे सायं 6.30 बजे मण्डलायूक्त ने हर जोड़ो को 5100 रूपये का ए.टी.एम. कार्ड पास बुक सहित भंेट किया।कार्यक्रमकीअध्यक्षतास्वामीअविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती ने,मंच संचालन डा0 रामनारायण द्विवेदी,ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मन्दिर प्रबन्धक काशी नाथ मिश्रा ने किया सहयोग कमल तिवारी, मिन्टू झां, जीव नन्दन झां समेत मन्दिर परिवार के लोग शामिल थे।