नोटबंदी की चोट : चालीसवें दिन भी हालात जस के तस, कब तक मिलेगा नोट, कब तक रहेगी कतारें

पैसे के लिए बैंक पर गये युवक पर पुलिसिया कहर।

अन्जनी राय / वेदप्रकाश शर्मा/बलिया 
बलिया : भारतीय स्टेट बैंक की शाखा बेल्थरा रोड में शनिवार को पैसा निकालने गए युवक की पुलिस की कहर का सामना करना पड़ा। पुलिस की पिटाई से भड़के लोग व महिलाओं ने पुलिस चौकी का घेराव कर लिया और जमकर हंगामा किया । घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पर लाया गया जहां उसका इलाज किया गया। इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।

बताते चलें कि उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा बाजार निवासी संजय साहनी (35) पुत्र स्व. जयराम साहनी पैसा निकालने भारतीय स्टेट बैंक आया था। बैंक में लिंक फेल संजय ने पासबुक में बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने की जुगत में पड़ा था  कि इसी बीच मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने अकारण ही युवक की पिटाई कर दिये। जिससे देख जनता बिफर पड़ी और इसके विरोध में पुलिस चौकी का घेराव कर दिया स्थिति देख पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे और चौकी इंचार्ज अपने किये पर अफसोस जताने लगे और इस मामले को शांत करने का प्रयास करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक गोरख पासवान अस्पताल पहुंच गए और घायल संजय की हाल की जानकारी करने के बाद दूरभाष पर पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण से बात कर चौकी इंचार्ज संतोष यादव की किए गए उत्पीड़ात्मक कार्यवाही के बारे में बताया। विधायक गोरख पासवान ने कहा कि पुलिस द्वारा जनता का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने पुलिसिया कार्यवाही की निंदा की। इस दौरान मौके पर पहुंचे एसएचओ जगदीश चंद्र यादव ने घायल संजय का इलाज कराने का जिम्मा अपने उपर लेकर मामले को शांत कराया।
बलिया : सपा नेता व पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने शनिवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता में कहा कि जिस तरह नसबंदी ने कांग्रेस को रसातल में पहुंचा दिया है उसी तरह भाजपा ने भी नोट बंदी कर लोगों को सुबह से शाम तक बैंक की लाइन में खड़ा कर दिया है भाजपा लोगों से माफी मांगने की बजाय वोट मांग रही है ।15 दिनों तक तो लोग नोट बंदी की गुणगान करते रहते थे मगर अब गाली भी दे रहे हैं दिन भर कमा कर शाम को भोजन की व्यवस्था करने वालों को खाना के लिए भी तरसना पड़ रहा है। नोट बंदी की तुगलकी फरमान से पूरा देश कराह रहा है इस मौके पर पूर्व प्रधान सुरेंद्र राजभर,  छोटे लाल राजभर, राजेश राजभर, शिव कुमार राजभर,  पिंटू जायसवाल और मनोज यादव आदि लोग मौजूद रहे।

बलिया :बैरिया क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोटवा करमानपुर में शनिवार को टाला लटका रहा। जिससे खाताधारकों को काफी परेशानी हुयी। खाताधारक धन भुगतान के लिए भटकते रहे। इस बाबत शाखा प्रबंधक का कहना है कि बैंक में धन नही होने के कारण बैंक बंद रखे गए है। सोमवार को धन आते ही पर्याप्त धन का भुगतान किया जायेगा।
नगरा (बलिया) नोटबन्दी से परेशान आमजन का धैर्य अब जबाब देने लगा है। बैंको से पैसे न मिलने की समस्या से दो चार हो रहे लोग अब मजबूरन सड़क पर उतर रहे है। ताजा मामला स्थानीय भारतीय स्टेट बैंक का है। जहाँ आरबीआई द्वारा पैसे न मिलने के कारण बैंक का ताला नही खुला। जिससे नाराज उपभोक्ताओं ने नगरा बेल्थरारोड मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

बलिया :बैरिया क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो के बुजुर्ग लोगो व छोटे छोटे व्यापारियों की बैंक सम्बन्धी समस्याओं को देखते हुए कारपोरेशन बैंक द्वारा एक शाखा क्षेत्र के करन छपरा गाव में खोली गई। लेकिन आज भी वहां बैंकिंग सुबिधाओ का टोटा है । आलम यह है कि क्षेत्र की बैकिंग असुबिधाओ को देखते हुए कारपोरेशन बैक ने क्षेत्र के करन छपरा गांव में एक शाखा का उद्घाटन जुलाई 2015 में कर शाखा खोल दिया ।जिससे ग्रामीणों को काफी ख़ुशी हुई ।लेकिन बैंक के खुले लगभग एक वर्ष से अधिक हो चले लेकिन आज तक इस शाखा में गाव के कई विभागों से रिटायर बयो बृध पेंसनरो के पेंशन नही आ पाते नाही गैस कनेक्शन धारियों के अनुदान की राशि ही आ पाती है । इस बैंक शाखा के गांव में होने के बावजूद भी इस गांव के वयो वृद्ध पुरुष व महिलाओं को अपना पेंशन प्राप्त करने के लिए अपने गांव से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी तय कर बैंक शाखाओं पर पहुचना पड़ता है। इसकी शिकायत जिले के सम्बन्धित विभाग व आला अधिकारियों को लिखित रूप से दी जा चुकी है 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *