यूपी में 390 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी सर्व समभाव पार्टी : अभिनेता राजपाल
आफताब फारुकी
इलाहाबाद। किसान अपने उपज का मूल्य खुद निर्धारित करें न कि सरकार और जातिवाद समाप्त करेंगे। यूपी विधानसभा चुनाव में 390 सीटीं पर प्रत्याशी उतरेंगे। उक्त बातें सर्व समभाव पार्टी के संस्थापक अभिनेता राजपाल यादव ने कही।
उन्होंने कहा कि रील की लाइफ से रीयल लाइम में आना चाहते है और फिल्मी दुनिया से मिले अपने अनुभव के माध्यम से समाज की सेवा करना चाहते है। गांव से लेकर प्रदेश व पूरे देश में राष्ट्र धर्म व मानव धर्म को प्राथमिकता देंगे और मेरी कथनी व करनी में कोई अन्तर नहीं दिखेगा। उन्होंने बताया कि 5 सितम्बर 2015 को सर्व समभाव पार्टी की स्थापना की और 27 अक्टूबर 2015 को पार्टी की घोषण की। वह उत्तर प्रदेश मे वर्ष 2017 होने वाले विधान सभा चुनाव में 390 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे।
नोंट बंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कदम सरकार का सराहनीय है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह है कि गरीब जनता को राहत देने के लिए अतिशीघ्र कदम उठाये। देश की गरीब जनता परेशान हो रही है। पूंजीपतियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। सच्चाई यह है कि किसान, मजदूर, मध्यमवर्गीय परिवार पैसो के लिए परेशान हो चुके है। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीपाल यादव सहित उनके अन्य सहयोगी उपस्थित थे।