मंदिर पर अवैध अतिक्रमण से विहिम आक्रोशित, तहसील मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
अनंत कुशवाहा
आलापुर, अम्बेडकरनगर। जहांगीरगंज विकास खंड के चकमसेना में प्राचीन मंदिर की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण से नाराज विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष राम सिंगार गौतम की अगुवाई में गुरुवार को आलापुर तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को मांग पत्र प्रेषित कर कार्यवाही किए जाने की मांग किया। साथ ही यह चेतावनी भी दिया कि यदि अवैध निर्माण नहीं रूकवाया तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के चकमसेना में काली जी का प्राचीन मंदिर स्थापित है। जहां पूरे ग्राम पंचायत के लोग दशको से पूजन अर्चन करते चले आ रहे हैं। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश के तहत प्राचीन मंदिर परिसर में ही हवनकुंड इत्यादि तोड़कर आगनबाडी केंद्र भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसे जनहित में रोका जाना अति आवश्यक है। जिसकी शिकायत थाने पर करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई लिहाजा आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष राम सिंगार गौतम की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को मांग पत्र प्रेषित किया प्रदर्शन में मुनि जी फलाहारी महाराज राम सजोर रमेश दास संजय सोनी मालती देवी मणिराम दास रामपलट वर्मा रामकिशोर लालू सुरेंद्र प्रजापति बृजेश प्रजापति फूलचंद गुप्ता अरविंद रमाशंकर विनय कुमार राजाराम योगेंद्र समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।